कोविड केयर सेंटर पहुंचे जिलाधिकारी, जाना संक्रमितों का हाल

सुपौल। दूसरे चरण के कोरोना संक्रमण की तेज गति से फैलाव व संक्रमितों की संख्या में तेजी से ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:19 PM (IST)
कोविड केयर सेंटर पहुंचे जिलाधिकारी, जाना संक्रमितों का हाल
कोविड केयर सेंटर पहुंचे जिलाधिकारी, जाना संक्रमितों का हाल

सुपौल। दूसरे चरण के कोरोना संक्रमण की तेज गति से फैलाव व संक्रमितों की संख्या में तेजी से हो रहे इजाफे को लेकर सरकार और प्रशासन दोनों ही चितित और संजीदा हैं। आए दिन संक्रमितो का आंकड़ा बढ़ता ही चला जा रहा है और संक्रमण से मौत में भी इजाफा दिख रहा है। दो सप्ताह से भी कम समय में सुपौल जिले में एक्टिव मामला 63 से 845 पर जा पहुंचा है। वहीं मौत का आंकड़ा भी 13 से 17 पर पहुंच गया है। सरकार के साथ-साथ प्रशासन भी विभिन्न प्रतिबंधों व कार्रवाई के माध्यम से संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रयासरत है। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर प्रशासन पैनी नजर रख रही है । प्रशासन के आदेश से संध्या 6:00 बजे ही बाजार की दुकानें बंद हो जा रही हैं। रात्रि 9:00 बजे से सुबह के 5:00 बजे तक लागू नाईट क‌र्फ्यू का अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सकारात्मक प्रयास चल रहा है। गुरुवार को जिलाधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा सदर प्रखंड के सुखपुर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी कोविड केयर सेंटर पहुंचे और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। इस क्रम में कोविड केयर सेंटर में रह रहे 14 संक्रमितों से उनका हाल चाल जाना तथा साफ सफाई, भोजन व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सुविधाओं की भी जानकारी ली। इस क्रम में कोविड केयर सेंटर में कार्यरत व पदस्थापित कर्मियों को उन्होंने कोविड केयर सेंटर में रह रहे संक्रमितों का विशेष ख्याल रखने को कहा। व्यवस्थापक को निर्देश दिया कि कोई भी आवश्यक सामग्री खत्म् होने से 10 दिन पूर्व ही डिमांड कर लें ताकि मरीजों के इलाज और सेवा में किसी भी तरह की परेशानी न हो।

chat bot
आपका साथी