जमीन विवाद में हुई मारपीट में आधा दर्जन जख्मी

संवाद सूत्र मरौना(सुपौल) थाना क्षेत्र स्थित कमरैल पंचायत के हड़री गांव में हुए दो गुटों के ज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 11:39 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:18 AM (IST)
जमीन विवाद में हुई मारपीट में आधा दर्जन जख्मी
जमीन विवाद में हुई मारपीट में आधा दर्जन जख्मी

संवाद सूत्र, मरौना(सुपौल): थाना क्षेत्र स्थित कमरैल पंचायत के हड़री गांव में हुए दो गुटों के जमीन विवाद में एक महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कमरैल पंचायत के हड़री गांव निवासी सुखदेव राम, बिन्दे राम, बिहारी राम शनिवार को अपने निजी जमीन में घर बना रहा था। इसी क्रम में गांव के ही रविद्र ठाकुर एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ आया और घर बना रहे लोगों के साथ जमकर मारपीट की। साथ ही लोगों ने महिला को भी नहीं बख्सा और महिला को लाठी डंडे से मारकर बेहोश कर दिया। मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट करने आये लोगों के द्वारा अपने दबंगई का प्रदर्शन करते हुए घर बनाने वाला पिलर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जमीन विवाद को लेकर पंचायत भी हुई थी लेकिन निर्णय नहीं हुआ। घायल व्यक्ति को परिजनों के द्वारा पीएचसी मरौना लाया गया। जहां एक व्यक्ति की गम्भीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया। मामले को लेकर सुखदेव राम ने मरौना थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। मरौना थानाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद चौपाल ने बताया कि रवींद्र ठाकुर समेत दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी