अगलगी से बचाव को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

सुपौल। वीरपुर अग्निशमन दल के द्वारा बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के बसंतपुर एवं भीमनगर अनुसूचित जाति

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:07 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:07 PM (IST)
अगलगी से बचाव को लेकर लोगों को किया गया जागरूक
अगलगी से बचाव को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

सुपौल। वीरपुर अग्निशमन दल के द्वारा बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के बसंतपुर एवं भीमनगर अनुसूचित जाति टोला में अगलगी से बचाव को लेकर डेमो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। अग्निशमन दल के अमित कुमार, कपिलदेव यादव, अविनाश कुमार ने बताया कि इन दिनों लगातार आग की घटना से कई घर और कई खेत खलियान जलकर राख हो रहे हैं। जिससे बचाव हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में दल के द्वारा आग से सुरक्षा एवं बचाव के उपाय पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को आग से बचाव के लिए अग्निशमन दल के द्वारा जानकारी दी गयी कि वे फूस की झोपड़ी पर मिट्टी का लेप करें, खाना पकाते समय आसपास बर्तन में दो बाल्टी पानी भरकर रखें। जहां तक संभव हो खाना खुले में सुबह 9 बजे से पहले शाम 6 बजे के बाद बनाएं। थ्रेसर मशीन के पास 2 ड्राम पानी अलग से रखें। काम खत्म होने के बाद गैस-रेगुलेटर को बंद करना न भूलें। खेत के अवशेष को खेतों में जलाएं। इससे आग के आसपास के खेतों में फैलने का खतरा बना रहता है। हवा जब तेज चल रही हो उस समय भूलकर भी आग ना जलाएं, जलते हुए माचिस के तिल्ली एवं सिगरेट बीड़ी के टुकड़े को जहां तहां न फेंके। रसोई घर में मिट्टी का तेल एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ न रखें। दो झोपड़ियों को आसपास सटाकर ना बनाएं। एक झोपड़ी से दूसरे झोपड़ी के बीच गैप रखे। मौके पर फोचो पासवान, धनवीर पासवान, कारी पासवान, विनोद पासवान, भोला पासवान, रामप्रसाद पासवान, शंभू पासवान, धीरू कुमार, राजू कुमार पासवान, सुशील पासवान, सुगिया देवी, रूपवती देवी, पुष्पा कुमारी, कंचन कुमारी, सविता देवी, बैजनाथ मेहता, रोशन कुमार आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी