बाजार में टूट रहे हैं कोरोना के नियम, न मास्क न सोशल डिस्टेंसिग का पालन

सुपौल। बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को अक्षरश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:29 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:29 PM (IST)
बाजार में टूट रहे हैं कोरोना के नियम, न मास्क न सोशल डिस्टेंसिग का पालन
बाजार में टूट रहे हैं कोरोना के नियम, न मास्क न सोशल डिस्टेंसिग का पालन

सुपौल। बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को अक्षरश: पालन कराने हेतु प्रखंड प्रशासन संकल्पित दिख रहा है। जबकि बाजार में खरीदारी करने आए लोग संक्रमण से बेखौफ होकर खरीदारी करते दिख रहे हैं। न मास्क न सोशल डिस्टेंसिग का पालन। या यूं कहें कि सरकार के द्वारा संक्रमण से रोकथाम के सारे उपायों का धड़़ल्ले से उल्लंघन होता दिख रहा है। बाजार के व्यवसायी के साथ-साथ आम लोग भी डरे-डरे से दिखते हैं। बावजूद इसके कुछ प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को छोड़ अधिकांश लोग आज भी कोरोना के संक्रमण से बेफिक्र नजर आते हैं। इस संदर्भ में आरडीओ राजाराम पासवान ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। जब तक आम लोगों का सहयोग प्राप्त नहीं होगा तब तक कोरोना की रोकथाम संभव नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कुछ लोगों की लापरवाही की वजह से आप भी संक्रमण के शिकार हो सकते हैं। इसलिए आप स्वयं ही सतर्कता बरतने की चेष्टा करें। साथ ही साथ वैसे लोगों को भी आप जागरूक करने में मदद करें, जो लापरवाही बरतते दिख रहे हों। आगे कहा कि प्रखंड प्रशासन एहतियात के तौर पर सभी बिन्दुओं पर नजर बनाए हुई है। आवश्यकता के अनुरूप कोई भी कदम उठाने से बाज नहीं आएगी। सामाजिक स्तर के कार्यक्रमों शादी, श्राद्ध आदि भी सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप ही करें। इन कार्यक्रमों की निगरानी पर पंचायतों में तैनात चौकीदारों की पैनी नजर रहेगी। उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी