कंटेनमेंट जोन में कागज पर साफ-सफाई, सहमे-सहमे से हैं नगरवासी

सुवीरपुर नगर में कोरोना मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:30 PM (IST)
कंटेनमेंट जोन में कागज पर साफ-सफाई, सहमे-सहमे से हैं नगरवासी
कंटेनमेंट जोन में कागज पर साफ-सफाई, सहमे-सहमे से हैं नगरवासी

सुपौल। वीरपुर नगर में कोरोना मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। एक दर्जन के आसपास कंटेनमेंट जोन प्रशासन की ओर से बनाये गए हैं। प्रशासन की ओर से दावे हो रहे हैं कि मरीजों को पूरा ख्याल रखा जा रहा। परन्तु हकीकत कोसों दूर है। कंटेनमेंट जोन बनाये जाने के बाद दूध वाले, पानी वाले ने उस इलाके में जाना छोड़ दिया है। अब मरीजों को न शुद्ध पानी मिल रहा न दूध। कोविड से ग्रसित होते ही वे समाज से कट से गये हैं। कई कंटेनमेंट जोन में रहने वालों ने दूध एवं पानी की व्यवस्था करने की अपील अपने जान पहचान वालों से की है। नगर पंचायत की ओर से सैनिटाइज करने का भले ही दावा किया जा रहा हो परन्तु हकीकत कुछ और बया कर रही है। वार्ड नंबर 13 के मिथिलेश कुमार आदि ने बताया कि जेनरल जगह तो छोड़िए कंटेनमेंट जाने को भी सैनिटाइज नहीं किया जा रहा है। सब कुछ कागजी कर मानवीय मूल्यों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

बसंतपुर आरडीओ देवनानंद कुमार सिंह कहते हैं कि नगर पंचायत अंतर्गत 25 के आसपास कोरोना मरीज हैं। एक दर्जन के आसपास कंटेनमेंट जोन बनाये गए हैं। मरीजों को प्रतिदिन एएनएम स्वास्थ्य जांच एवं दवा मुहैया कराने जाती है। नगर पंचायत की जिम्मेदारी है कि वह कंटेनमेंट जोन वाले क्षेत्र को हर रोज सैनिटाइज करे। जहां तक पीने के पानी एवं दूध की बात है वो ब्यवस्था पीड़ित को स्व्यं मोबाइल के माध्यम से करनी है। नगर में साफ सफाई सैनिटाइज आदि के संबंध में जब नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार से पूछा गया तो उनका कहना था कि नगर में साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। कंटेनमेंट जोन को सैनिटाइज नहीं किये जाने के लग रहे आरोप को उन्होंने निराधार बताया।

chat bot
आपका साथी