प्रथम मतदान कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित

सुपौल। विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय भपटियाही के प्रांगण विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय भपटियाही के प्रांगण में शनिवार को आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रथम मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:58 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 09:58 PM (IST)
प्रथम मतदान कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित
प्रथम मतदान कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित

सुपौल। विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय भपटियाही के प्रांगण में शनिवार को आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रथम मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण दो शिफ्ट में दिया गया जिसमें 134 प्रतिभागियों ने हिस्सेदारी दी। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविद कुमार और डीपीओ मध्याह्न भोजन प्रेम रंजन के मार्गदर्शन में आयोजित प्रशिक्षण में प्रशिक्षक द्वारा मतदान पदाधिकारियों को मतदान की प्रक्रिया से पूरी तरह अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के क्रम में ईवीएम मशीन को खोलने और उसे सील करने सहित अन्य जानकारियां भी दी गई।

प्रशिक्षक के रूप में ललन कुमार मिश्र, सुशील कुमार, सूर्य नारायण मंडल तथा विनोद कुमार शामिल थे। प्रशिक्षक ने कहा कि रविवार के दिन भी प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी