अब गोरों से नही चोरों से देश को चाहिए आजादी: आबिदुर रहमान

संसू अररिया जिला कांग्रेस कमिटी अररिया ने शनिवार को कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 12:28 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 12:28 AM (IST)
अब गोरों से नही चोरों से देश को चाहिए आजादी: आबिदुर रहमान
अब गोरों से नही चोरों से देश को चाहिए आजादी: आबिदुर रहमान

संसू, अररिया: जिला कांग्रेस कमिटी अररिया ने शनिवार को कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम में देश के दो महान विभूति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। देश के महान संत व चितक और सामाजिक समानता के जन नायक संत रविदास की 644 वीं जयंती और चंद्रशेखर आजाद की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। साथ ही दोनों के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।मौके पर अररिया विधायक आबिदुर रहमान ने कहा संत रविदास जातिवाद के खिलाफ थे। वे पुरी तरह आध्यात्मिक व्यक्तित्व के मालिक थे। उन्होंने कहा पहले देश ने गोरे अंग्रेजों से लड़कर देश की आजादी दिलाई, लेकिन आज गोरों से नही चोरों से देश को आजाद कराने की जरूरत है। डॉ सदरे आलम ने कहा कि ऐसे महान पुरूष की जयंती और पुण्य तिथि मनाने से उनके बारे में लोगों को जानकारी मिलती है। मौके पर जिला अध्यक्ष अनिल सिन्हा, जिला प्रवक्ता सिबतेन आलम, पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष डॉ सदरे आलम, इर्शादुर रहमान, कौशल वर्मा, मु. मुस्लिम, गालिब चुन्ना, सत्येंद्र कुमार, अनवर आलम और साबिर आलम ,जफरुल हसन और अफ्ताबुर रहमान के अलावा अन्य लोग शामिल थे।

-------- शराब जब्त -----

संसू, पलासी (अररिया): पलासी थाना पुलिस ने बीते शुक्रवार को गश्ती के दौरान कनखुदिया के समीप बाइक की डिक्की से दस बोतल नेपाली शराब सहित बाईक सवार को दबोचा। दबोचा गया व्यक्ति निरंजन कुमार यादव, छपनियां गांव का रहने वाला बताया गया है। इस मामले में पुअनि. शिव पूजन कुमार के बयान पर पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इस संबंध में प्रशिक्षु डी एस पी सह थानाध्यक्ष एजाज हाफिज मानी ने बताया कि दस बोतल नेपाली शराब के साथ धराया उक्त व्यक्ति के विरुद्ध एक्साइज एक्ट् के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को न्यायालय में अररिया में किया गया।

chat bot
आपका साथी