चोरों ने स्कूल को बनाया निशाना, हजारों रुपये का उठा ले गए सामान

संवाद सूत्र सरायगढ़ (सुपौल) प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय लालगंज में सोमवार की रात चोरों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 05:07 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 05:07 PM (IST)
चोरों ने स्कूल को बनाया निशाना, हजारों रुपये का उठा ले गए सामान
चोरों ने स्कूल को बनाया निशाना, हजारों रुपये का उठा ले गए सामान

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय लालगंज में सोमवार की रात चोरों ने गेट का ताला तोड़कर हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली। कोविड-19 को लेकर काफी समय से विद्यालय बंद है और इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने सामान चुराया है। विद्यालय के प्रधान मोहन पाठक ने इस बाबत किशनपुर थाना तथा विभागीय कार्यालय में आवेदन देकर आवश्यक कार्यवाही का अनुरोध किया है। आवेदन में प्रधान ने कहा है कि मंगलवार के दिन जब विद्यालय पहुंचे तो गेट का ताला खुला मिला। अंदर प्रवेश करने पर देखा तो प्रयोगशाला से कई सामान गायब थे। चोरों ने टीवी सेट, इनवर्टर बैटरी, होम थिएटर सहित अन्य सामान चुरा लिया है। प्रधान ने कहा कि चोरी की इस घटना के बाद से विद्यालय में कुछ भी रख पाना संभव दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से चोरी की बड़ी घटना को लेकर तत्काल कार्रवाई करने तथा चोर को गिरफ्तार करने का भी अनुरोध किया है। मालूम हो कि इससे पूर्व भी कुछ विद्यालयों में चोरों ने सामान की चोरी कर ली थी।

chat bot
आपका साथी