सुपौल में पाइप बिछाने में बना गड्ढा दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण

प्रतापगंज गोल चौक के समीप सात निश्चय योजना के तहत नल-जल योजना में कहीं पाइप है खुले में तो कहीं निर्माण कार्य के दौरान किए गए गड्ढे को खुला छोड़ दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:10 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:10 PM (IST)
सुपौल में पाइप बिछाने में बना गड्ढा दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण
सुपौल में पाइप बिछाने में बना गड्ढा दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण

सुपौल। प्रतापगंज गोल चौक के समीप सात निश्चय योजना के तहत नल-जल योजना में कहीं पाइप है खुले में तो कहीं निर्माण कार्य के दौरान किए गए गड्ढे को खुला छोड़ दिया गया है। प्रतापगंज बाजार का मुख्य गोल चौक कई मायनों में किसी भी दिशा से आने वाले राहगीरों व स्थानीय व्यवसायियों के लिए काफी महत्वपूर्ण स्थल है। जहां निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण आए दिन अनजान गड्ढे की चपेट में आकर दुर्घटना के शिकार होते रहे हैं। पाइप बिछाने के क्रम में खुले इस गढ्ढे के कारण शनिवार को एक टेम्पू के पलटने से कई लोग बाल-बाल बच गए। वरना एक बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी। इस गड्ढे की जानकारी आसपास के व्यवसायियों ने स्थानीय स्तर के पदाधिकारियों को कई बार दी। बावजूद इसके कोई ठोस समाधान नहीं किया जा सका। व्यवसायियों ने गढ्ढे से होने वाले लोगों की परेशानी को देखते हुए गढ्ढे के ऊपर लोहे के जाल से गड्ढे को ढंकवाने की मांग की है। निर्माण कार्य के वक्त ठेकेदार ने बताया था कि पाइप बिछाने के बाद लोहे के जाल से गड्ढे को ढ़ंक दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं किया जा सका। परिणामस्वरूप गढ्ढे की वजह से छोटे बड़े वाहनों के अलावा पैदल चलने वाले राहगीरों के पैर गढ्ढे में आए दिन फंसने से छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती है। वहीं बड़ी घटना के घटित होने की आशंका को लेकर स्थानीय दुकानदार पपली साह, राकेश कुमार, बिनोद साह, शंकर ठाकुर, संतोष रजक, अभिषेक कुमार आदि ने पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द समाधान की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी