बिजली शॉट-सर्किट से लगी आग में एक घर सहित संपत्ति राख

छातापुर पीएचसी प्रभारी द्वारा प्रसूता व उसके परिजनों के साथ कथित तौर पर किये गए अभद्रतापूर्ण व्यवहार को ले मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को ले जनअधिकार पार्टी (लो) के जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार यादव ने सिविल सर्जन को पत्र प्रेषित कर सम्बंधित पीएचसी प्रभारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कारवाई की मांग की है। उन्होंने 4

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 06:55 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:16 AM (IST)
बिजली शॉट-सर्किट से लगी आग में एक घर सहित संपत्ति राख
बिजली शॉट-सर्किट से लगी आग में एक घर सहित संपत्ति राख

संवाद सूत्र, कटैया-निर्मली(सुपौल): पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 13 में गुरुवार की रात अगलगी की घटना में एक घर सहित लाखों रुपये की सम्पत्ति जलकर राख हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात अंकित झा उर्फ मोल झा के घर में शॉट-सर्किट हो जाने से आग लग गई। एकाएक लगी आग से गृहस्वामी ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन गृहस्वामी के द्वारा आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें देख ग्रामीण भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। तत्पश्चात ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। गृहस्वामी ने बताया कि अगलगी में उनका एक घर तथा घर में रखा धान, गेहूं, चावल, फर्नीचर का सारा सामान तथा 35 हजार रुपया नगद जलकर राख हो गया। इधर इस घटना के बाद मुखिया की ओर से पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया गया तथा 51 सौ रूपये की सहायता प्रदान की गई। वहीं वार्ड सदस्य शिवचंन्द्र मंडल के द्वारा भी 51 सौ रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई तथा पूर्व सरपंच भूपेन्द्र साह के द्वारा एक सेट बर्तन तथा 21 सौ रुपये की सहायता दी गई। इधर घटना की सूचना पिपरा सीओ राजीव कुमार सिन्हा को भी दी गई। सीओ ने बताया कि क्षति का आकलन करने के लिए कर्मचारी को भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी