निर्मली में थमा चुनाव प्रचार का शोर, कल होगा मतदान

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत करजाईन बाजार स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल में लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशानुसार चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत विद्यालय में आयोजित इस लेखन प्रतियोगिता में वर्ग एक से लेकर वर्ग चार तक के 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही इस जागरूकता अभियान से विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों में काफी ़खुशी देखी गई। शिक्षकों ने कहा कि इस तरह के जागरूकता अभियान चलने से सड़क दुर्घटना में भारी कमी आएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 03:57 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 08:08 PM (IST)
निर्मली में थमा चुनाव प्रचार का शोर, कल होगा मतदान
निर्मली में थमा चुनाव प्रचार का शोर, कल होगा मतदान

संवाद सहयोगी, निर्मली(सुपौल): पैक्स चुनाव 2019 को लेकर निर्मली प्रखंड क्षेत्र के कुल पांच पैक्स में जारी चुनाव प्रचार रविवार की शाम थम गया है। चुनाव 17 दिसंबर को होना है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन होने के कारण उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों द्वारा अपनी-अपनी ताकत का इजहार किया गया। कुनौली पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद पर कुल 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपने समर्थकों के साथ दमखम दिखाते, मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझा रहे हैं। वहीं कमलपुर पंचायत व हरियाही पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद पर मात्र 2-2 उम्मीदवार के बीच सीधा मुकाबला है। दिघिया व बेलासिगार मोती पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 3-3 उम्मीदवारों के बीच त्रिकोणात्मक मुकाबला होने की संभावना लग रही है। कई दिग्गज उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा भी इस पैक्स चुनाव में दांव पर लगी है।

chat bot
आपका साथी