बेहतर इंसान बनने के लिए बच्चों का सर्वांगीण विकास जरूरी

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत करजाईन बाजार स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल में लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशानुसार चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत विद्यालय में आयोजित इस लेखन प्रतियोगिता में वर्ग एक से लेकर वर्ग चार तक के 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही इस जागरूकता अभियान से विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों में काफी ़खुशी देखी गई। शिक्षकों ने कहा कि इस तरह के जागरूकता अभियान चलने से सड़क दुर्घटना में भारी कमी आएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 03:57 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 03:57 PM (IST)
बेहतर इंसान बनने के लिए बच्चों का सर्वांगीण विकास जरूरी
बेहतर इंसान बनने के लिए बच्चों का सर्वांगीण विकास जरूरी

संवाद सूत्र, छातापुर(सुपौल): मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय परिसर में आयोजित पांच दिवसीय भारत स्काउट गाईड प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया। समापन समारोह के मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष अनमोल कुमार के हाथों स्काउट झंडा फहराकर गान गाया गया। तत्पश्चात उच्च विद्यालय कोरियापट्टी एवं उच्च विद्यालय चरणे की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर सबका सम्मान किया। स्काउट गाईड के जिला संगठन आयुक्त संजय कुमार झा के नेतृत्व में शिविर समापन के दौरान प्रशिक्षु छात्रों के बीच उमंग और उत्साह का माहौल देखा गया। मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने कहा कि अनुशासन शिक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। अच्छे इंसान बनाने के लिए बच्चों का सर्वांगीण विकास करना भी जरूरी है। यह काम निश्चित रूप से स्काउट गाईड अपने कार्यक्रमों के माध्यम से कर रही है। पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के लिए उन्होंने आयुक्त संजय झा की प्रशंसा की। प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से उन्होंने साफ-सफाई को नियति में डालकर गांधी के सपनों को पूरा करने को कहा। आयुक्त ने कहा कि पढ़ाई करना भी देश सेवा है। इसके लिए देश का अच्छा नागरिक बनना भी जरूरी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर लगाये गये भारत स्काउट गाईड का उद्देश्य है मुख्य रूप से बच्चों का शारीरिक, मानसिक व नैतिक रूप से विकास करना है। पांच दिनों के अंदर शिविर के अलावा भी विभिन्न चौक व सड़क पर विभिन्न गतिविधि के माध्यम से जन जागरूकता फैलाई गई। समापन के दौरान शिक्षिका आनंद भारती ने विद्यालय की ओर से थानाध्यक्ष अनमोल कुमार एवं आयुक्त के प्रति आभार व्यक्त करते छात्रों का हौसला बढाया। इस मौके पर थानाध्यक्ष एवं विहिप के प्रखंड अध्यक्ष गुंजन कुमार भगत के द्वारा सभी छात्रों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। इस अवसर पर अखिलेश कुमार, रामवृक्ष बेनीपुरी, शैलेन्द्र प्रसाद यादव, राधेश्याम गुप्ता, गौतम मनोहर, समशाद आलम, जयकृष्ण कुमार जय, कंचन माला, आनंद भारती, प्रीति कुमारी, भावना कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी