डगमारा जल विद्युत परियोजना पूरा होने से विकास के खुलेंगे द्वार

संवाद सूत्र सरायगढ़ (सुपौल) भपटियाही स्थित सुरेश प्रसाद सिंह के आवास पर बुधवार को जदयू का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 05:52 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 05:52 PM (IST)
डगमारा जल विद्युत परियोजना पूरा होने से विकास के खुलेंगे द्वार
डगमारा जल विद्युत परियोजना पूरा होने से विकास के खुलेंगे द्वार

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): भपटियाही स्थित सुरेश प्रसाद सिंह के आवास पर बुधवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक की गई, जिसमें डगमारा जल विद्युत परियोजना के लिए राज्य सरकार द्वारा सात सौ करोड़ की राशि दिए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव तथा स्थानीय विधायक को बधाई दी गई। जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सुभाष कुमार, रामनंदन मेहता, रामचंद्र मंडल, शिवनंदन मुखिया, प्रवीण कुमार, फरमूद आलम, शंभू प्रसाद सिंह, मनोज यादव, विजय कुमार यादव, सूर्यनारायण मेहता, कपिलेश्वर साह, विजेंद्र प्रसाद मंडल, प्रभास कुमार गौरव, मनोज सिंह, दयाराम मंडल, मोहन झा, बच्चन झा, पप्पू कुशवाहा, जयकांत मुखिया, पंकज कुमार मुखिया, बलराम मंडल, सूर्य नारायण ठाकुर, सहदेव मेहता, रविद्र मुखिया, नारायण रजक, विमल सिंह, विजय कुमार सिंह, सीताराम मंडल, रमेश कुमार मांझी, उपेंद्र मंडल, नवीन कुमार, दीपेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, कुंदन कुमार, पंकज कुमार शामिल थे। बैठक में बोलते हुए प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि डगमारा जल विद्युत परियोजना का कार्य पूरा होने से उत्तर बिहार में विकास के कई नए अवसर प्राप्त होंगे और इससे क्षेत्र में खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, सुपौल क्षेत्र के विधायक तथा ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने जल विद्युत परियोजना के लिए लंबे समय से पहल किया जिसका फलाफल सामने आया है। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि पहले नेशनल हाईवे और कोसी महासेतु का निर्माण करा कर कोसी के इलाके में लोगों को विकास का अवसर प्रदान किया गया और अब कोसी पर एक और बड़ा परियोजना शुरू होने जा रहा है जिससे इलाके के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने हिस्से की राशि जल विद्युत परियोजना में देकर ऐतिहासिक काम किया है। बैठक में उपस्थित जदयू कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से मुख्यमंत्री को बधाई दी का तथा कहा कि कोसी नदी में जल विद्युत परियोजना स्थापित कराने की दिशा में भारत सरकार ने भी सराहनीय कार्य किया है।

chat bot
आपका साथी