दुकान से हजारों के बर्तन उठा ले गया चोर

मिथिलांचल की धरती रीति-रिवाजों व परंपराओं से भरी पड़ी है। यहां मवेशियों के बीच प्रतियोगिता की परंपरा है। यह काफी पुरानी परंपरा है जिसका आयोजन साल में एक बार किया जाता है। हालांकि यह प्रतियोगिता एक तरह से अमानवीय है। प्रतियोगिता के रूप में चली आ रही यह परंपरा के पीछे का रहस्य क्या है सही-सही कोई नहीं जानता। वैसे समय के बढ़ते चक्र के साथ यह परंपरा मलिन पड़ती जा रही है लेकिन अब भी कई जगह लोग इसे जिदा रखे हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 05:03 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 05:03 PM (IST)
दुकान से हजारों के बर्तन उठा ले गया चोर
दुकान से हजारों के बर्तन उठा ले गया चोर

जागरण संवाददाता, सुपौल: जिला मुख्यालय स्थित लोहिया चौक के समीप स्थित एक बर्तन की दुकान से सोमवार की रात चोरों ने हजारों रूपये मूल्य के बर्तन की चोरी कर ली। चोरी की घटना किसनपुर थाना क्षेत्र के दिघिया गांव निवासी नागेश्वर पोद्दार के बर्तन के दुकान में घटी है। चोरों ने दुकान में लकड़ी के दरवाजा को तोड़ दुकान के अंदर प्रवेश किया और बर्तनों की चोरी कर ली। बर्तनों की चोरी करने के बाद जब चोर गल्ला की चोरी का प्रयास कर रहा था उसी दौरान पड़ोसी की नींद खुल गई। संदेह होने पर जब पड़ोसी बाहर आया तो चोर उसे देख गल्ला छोड़ फरार हो गया। दुकानदार ने बताया कि चोरों ने लगभग 10 फूल का लोटा, 26 बदना सहित अन्य तांबा व पीतल के बर्तन की चोरी की है। सुबह पुलिस आई और तहकीकात कर चली गई। मालूम हो कि उक्त चोरी की घटना घटने वाली जगह से कुछ ही दूरी पर ही पुलिस कैंप है, जहां रात हो या दिन पुलिस बल तैनात रहते हैं। बावजूद इसके उन पुलिस वालों को चोरी की घटना की भनक नहीं लगी और चोर अपना काम कर निकल गया। वैसे भी सुपौल जिले में चोर पुलिस को नाक में दम किए हुए है। इसी का नतीजा है कि यहां चोरी की घटना अब आम बात हो गई है।

chat bot
आपका साथी