नल जल योजना में हेराफेरी, पूर्व पार्षद ने की शिकायत

नगर पंचायत में नल-जल योजना में हेराफेरी किए जाने का मामला सामने आया है। पूर्व मुख्य पार्षद एवं वार्ड 09 के पार्षद मनोज भगत ने कहा है कि उन्होंने वार्ड 01 02 03 08 10 12 एवं 13 में योजना अंतर्गत किए गए कार्य का स्टीमेट एवं मापी पुस्तिका की मांग सूचना के अधिकार से की थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 06:41 PM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 06:41 PM (IST)
नल जल योजना में हेराफेरी, पूर्व पार्षद ने की शिकायत
नल जल योजना में हेराफेरी, पूर्व पार्षद ने की शिकायत

सुपौल। नगर पंचायत में नल-जल योजना में हेराफेरी किए जाने का मामला सामने आया है। पूर्व मुख्य पार्षद एवं वार्ड 09 के पार्षद मनोज भगत ने कहा है कि उन्होंने वार्ड 01, 02, 03, 08, 10, 12 एवं 13 में योजना अंतर्गत किए गए कार्य का स्टीमेट एवं मापी पुस्तिका की मांग सूचना के अधिकार से की थी। नगर पंचायत द्वारा उनको जानकारी दी गई कि वार्ड 08 में 29 लाख 84 हजार 300, वार्ड 10 में 29 लाख 84 हजार 300, वार्ड 12 में 56 लाख 45 हजार 30, वार्ड 13 में 56 लाख 66 हजार 790, वार्ड 03 में 56 लाख 365 एवं वार्ड 01 में 58 लाख 7 हजार 396 रुपये का काम किया गया है। उपलब्ध कराए गए प्राक्कलन में वाटर सप्लाय के लिए 110 एमएम पाइप लगाने की जानकारी दी गई है जबकि पूरे वार्ड में 90 एमएम का पाइप संवेदक द्वारा लगा दिया गया है। इसी प्रकार अन्य कार्यों में भी प्राक्कलन की अनदेखी की गई है। उन्होंने इसकी शिकायत 28 दिसबर 2020 को कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर के मुख्य पार्षद से जांच कर कार्रवाई की मांग की थी परंतु महीनों गुजर जाने के बावजूद न तो जांच की गई और ना ही कार्रवाई हुई।

नगर पंचायत की ओर से कार्रवाई नहीं होता देख 26 फरवरी 2021 को मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, मुख्य सचिव एवं लोकायुक्त से इसकी शिकायत की गई। अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई। -कोट पूर्व मुख्य पार्षद की शिकायत के आलोक में सहायक अभियंता के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित कर जांच करवाई जा रही है।

तनवीर आलम

मुख्य पार्षद, नगर पंचायत

------------------------- पूर्व मुख्य पार्षद की शिकायत के आलोक में कार्य की जांच की जा रही है। गड़बड़ी पाए जाने की स्थिति में न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी। सुशील कुमार कार्यपालक अभियंता, नगर पंचायत वीरपुर

--------------------

chat bot
आपका साथी