दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे कार्यपालक सहायक

सुपौल। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर जिले के विभिन्न विभागों में कार्यर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 06:29 PM (IST)
दूसरे दिन भी  हड़ताल पर रहे कार्यपालक सहायक
दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे कार्यपालक सहायक

सुपौल। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक मंगलवार को भी हड़ताल पर रहे। हड़ताल के दूसरे दिन कार्यपालक सहायकों ने समाहरणालय पर धरना देकर अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद किया। धरना पर बैठे सहायकों का कहना था कि शासी परिषद बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी द्वारा कार्यपालक सहायक के पुनर्निर्माण के संबंध में बेल्ट्रॉन में दक्षता परीक्षा देने उपरांत उनके तत्काल बने 15000 डाटा इंट्री ऑपरेटर के पैनल के सबसे नीचे रखने का निर्णय लिया गया है जिसे सरकार अविलंब रद करे। उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के आलोक में निर्गत सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प ज्ञापांक 1003, पटना दिनांक 22.01.2021 की 2 क एवं बिहार गजट प्रकाशन में प्रदत्त लाभ जो पूर्व में दिए जा चुके हैं को छोड़कर लागू किया जाए। संघ द्वारा 2012 में आंदोलन अवधि को अवकाश में समायोजन कर इस अवधि का मानदेय भुगतान करने के साथ-साथ जिले में रिक्त पड़े पदों पर सेवा नियमितीकरण की दिशा में कार्रवाई की जाए। धरना में जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार, सगेंद्र कुमार, पुष्कर राज, जावेद अख्तर, रोहन कुमार, रोहित कुमार, संजय कुमार, गायत्री कुमारी, सीमा कुमारी, एकता कुमारी, राजा मिश्रा, विष्णु कुमार, राजदीप कुमार, दीपक कुमार शर्मा, रूबी कुमारी, अनीता, गुंजन, प्रियंका, सावित्री, सोनी, उर्मिला, अरूणा कुमारी, रूमा कुमारी, विनय, राजेश, सोनू, चंदन, दिनेश, मिनहाज, प्रदीप, अमित, प्रकाश,पंकज, सचिन समेत दर्जनों कार्यपालक सहायक शामिल थे।

========

वार्ड सचिवों की बैठक में वर्तमान स्थिति पर चिता

फोटो फाइल नंबर-9एसयूपी-8

संवाद सूत्र, मरौना (सुपौल) : प्रखंड कार्यालय परिसर में वार्ड सचिवों की एक बैठक आहूत की गई। अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष प्रह्लाद नायक ने कहा कि विभागीय दिशा-निर्देश में विगत वर्षों से ग्राम पंचायतों के सभी वार्ड में गठित वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति के द्वारा ग्रामीण जलापू‌िर्त्त व ग्रामीण नली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसमें सभी प्रकार के वित्तीय एवं भौतिक दायित्वों का निर्वहन वार्ड सचिवों के द्वारा करवाया जा रहा है। परंतु इसके एवज में वार्ड सचिवों को किसी प्रकार की प्रतिपू‌िर्त्त प्राप्त नहीं हो रही है जो अत्यंत ही खेद का विषय है। वर्तमान स्थिति में सभी वार्ड सचिव से बंधुआ मजदूर बनाकर काम करवाया जा रहा है। जिसमें वार्ड सचिव स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं जिससे वार्ड सचिवों की आर्थिक स्थिति अत्यंत ही दयनीय हो गई है। इतने के बावजदू भी यदि कोई वार्ड सचिव किसी प्रकार की अनियमितता के विरुद्ध मुखर होते हैं तो उन्हें पंचायत के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों के द्वारा पदच्युत कर अन्य वार्ड सचिव का चयन कर लिया जाता है जो सर्वथा अनुचित है। मौके पर सचिव अंजनी कुमार, उपाध्यक्ष महेंद्र महतो, संगठन प्रभारी प्रदीप कुमार साह, संदीप भारती, शिवचन्द्र राय, मंजू देवी सहित दर्जनों वार्ड सचिव उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी