केशव बने छातापुर के विधायक प्रतिनिधि

सुपौल। स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू द्वारा छातापुर के सा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 05:56 PM (IST)
केशव बने छातापुर के विधायक प्रतिनिधि
केशव बने छातापुर के विधायक प्रतिनिधि

सुपौल। स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू द्वारा छातापुर के सामाजिक कार्यकर्ता केशव कुमार गुड्डू को छातापुर प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है और केशव कुमार को बधाई दी है। बधाई देने वालों में जदयू नेता फेक नारायण मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजय आनंद, शालीग्राम पांडे, विमल झा, प्रमोद भोथरा, रमेश मुखिया, सुशील प्रसाद कर्ण, शिवशंकर पांडे, रामजी मंडल, सीतानंद झा, मनोज राय, रिकू मिश्र, बौआ मेहता, शंकर सहनी, शिवनाथ सिंह, हरेराम मंडल, अजय सिंह, जवाहर सिंह, राजा भगत, बसंत मुखिया, वीरेन्द्र मंडल, गोविद सरदार, रामदेव मुखिया, हीरालाल बाफना, सूरज चंद पप्पू, राजा भगत, अरविद राय, लक्ष्मी साह, शिव नारायण मेहता,चंद्रदेव पासवान, रवि साह, हीरा साह, मोहन साह, मंटी दास, शंकर ठाकुर, रामटहल भगत, संजीव भगत, अभिषकांत झा, राकेश भगत, पंकज भगत, शंभू सिंह, पवन हजारी, रंजीत मिश्र, राकेश भगत आदि शामिल हैं।

======

बाबा तिल्हेश्वर स्थान में महाशिवरात्रि की तैयारी पूर्ण

जागरण संवाददाता, सुपौल: सदर प्रखंड स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थली बाबा तिल्हेश्वर महादेव मंदिर सुखपुर के प्रांगण में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई है। बाबा तिल्हेश्वर स्थान विकास समिति के सचिव तंत्राचार्य अरुण कुमार झा मुन्ना ने बताया कि अन्य वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा तिल्हेश्वर मंदिर की सजावट बहुत ही उच्च स्तर की हो रही है। प्रथम वर्ष सुपौल जिला टेंट साउंड लाइट संघ के द्वारा बाबा मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर प्रांगण स्थित सभी मंदिरों का फ्लावर एवं लाइट डेकोरेशन के माध्यम से सजावट किया जा रहा है। भक्तों की सुविधा को लेकर प्रवेश द्वार से लेकर मंदिर प्रांगण के बीच स्थित पुराने दुकानों को हटाकर रास्ते का चौड़ीकरण कर दिया गया है। बाबा के प्रांगण का स्थाई सौंदर्यीकरण करते हुए पांच कमरे का ट्रस्ट कार्यालय का निर्माण किया गया है एवं दो कमरे सहित 30/25 वर्गफीट के खुला बरामदा वाला यात्री विश्रामालय का निर्माण कार्य पूर्ण की ओर है। आने वाले शिव भक्तों की सुविधा को देखते हुए मंदिर का पट प्रात: काल 04 बजे ही खोल दिया जाएगा। सुखपुर बाजार से बाबा मंदिर तक वाहन जाम की समस्या से निपटने हेतु 25 से 30 स्वयंसेवक एवं मंदिर प्रांगण में भक्तों को सुविधा देने हेतु करीबन 40 स्वयंसेवक समिति के तरफ से लगाया जा रहा है। रात्रि में चारों प्रहर महादेव का श्रृंगार किया जाएगा। उपस्थित भक्तों की सुविधा हेतु शिव शक्ति भजन के माध्यम से जागरण का कार्यक्रम कोशी कमिश्नरी के मशहूर भजन गायकों के द्वारा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी