विवाह पंचमी उत्सव को ले सज-धज कर तैयार पंडाल, आज निकलेगी बरात

फोटो फाइल नंबर-18एसयूपी-21 संवाद सूत्र भीमनगर(सुपौल) पंचायत के लालपुर वार्ड नंबर 11 स्थित र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Dec 2020 05:23 PM (IST) Updated:Fri, 18 Dec 2020 05:23 PM (IST)
विवाह पंचमी उत्सव को ले सज-धज कर तैयार पंडाल, आज निकलेगी बरात
विवाह पंचमी उत्सव को ले सज-धज कर तैयार पंडाल, आज निकलेगी बरात

फोटो फाइल नंबर-18एसयूपी-21

संवाद सूत्र, भीमनगर(सुपौल): पंचायत के लालपुर वार्ड नंबर 11 स्थित राम जानकी मंदिर प्रांगण में विवाह पंचमी उत्सव को लेकर पंडाल सजधज के तैयार हो गया है। मौके पर उपस्थित मंदिर के पुजारी बाबा त्रिवेणी दास ने बताया कि विवाह पंचमी के मौके पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मिथिला की पावन धरती पर शनिवार को रथ तैयार कर श्रीराम जी की बरात निकाली जाएगी। बरात पूरे पंचायत में भ्रमण कर रात्रि में 10 बजे मंदिर प्रांगण आयेगा। उसके बाद विवाहोत्सव कार्यक्रम शुरू होगा। स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से लगभग एक हजार लोगों के लिए खाना की व्यवस्था की गयी है। वहीं इस विवाह पंचमी के मौके पर मैथिली की गायिका के द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति से मंदिर परिसर में श्रद्धालु सराबोर होंगे। कमेटी के सदस्यों ने बताया चालीस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। सुरक्षा के दृष्टि से मौके पर पुलिस भी रहेंगे। कार्यकर्ता श्यामसुंदर साह, रोहन मेहता, विनोद कुमार, अमरेंद्र गोईत, किशोरी मेहता, बिदेश्वरी मेहता, टुनटुन साह, रंजीत मेहता, देवनारायण मेहता, महेंद्र मेहता, निरंजन मेहता, श्यामनंदन मेहता, उमेश मेहता, श्रवण साह, रामदेव यादव, राजेश शर्मा, रोहित लाल दास, पिटू कुमार, अक्षय मंडल, संजीव कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी