ओडीएफ प्लस योजना के तहत बैरो में चलाया गया स्वच्छता अभियान

सुपौल। ओडीएफ प्लस योजना के तहत बुधवार को सदर प्रखंड के बैरो पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:33 PM (IST)
ओडीएफ प्लस योजना के तहत बैरो में चलाया गया स्वच्छता अभियान
ओडीएफ प्लस योजना के तहत बैरो में चलाया गया स्वच्छता अभियान

सुपौल। ओडीएफ प्लस योजना के तहत बुधवार को सदर प्रखंड के बैरो पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान पंचायत की साफ-सफाई के अलावा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया। इस दौरान गांव के सड़कों की साफ-सफाई भी कराई गई तथा लोगों को गीला एवं सूखा कचरा के निस्तारण के बारे में भी बताया गया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ रहकर ही हम सब स्वस्थ जीवन का आनंद उठा सकते हैं। स्वच्छ नहीं रहना कई बीमारियों को आमंत्रण देने जैसा है। जब तक हम स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में नहीं शामिल कर लेते हैं तब तक स्वस्थ जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। कहा कि अपने परिवेश को साफ- सफाई रखने के अलावा हमें प्लास्टिक पर से भी निर्भरता को कम करना होगा। ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सके। तत्पश्चात योजना में शामिल कर्मियों द्वारा पौधारोपण का भी कार्य किया गया। इस मौके पर स्वच्छाग्रही अजय कुमार कामत, लक्ष्मी कुमारी, विभूति कुमार समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी