भपटियाही में तीन दिन ही खुले रहेगी दुकानें

सुपौल। भपटियाही थाना परिसर में बुधवार को व्यवसायियों की बैठक हुई। बैठक में प्रखंड विका

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:30 PM (IST)
भपटियाही में तीन दिन ही खुले रहेगी दुकानें
भपटियाही में तीन दिन ही खुले रहेगी दुकानें

सुपौल। भपटियाही थाना परिसर में बुधवार को व्यवसायियों की बैठक हुई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविद कुमार, थानाध्यक्ष राघव शरण सहित बाजार के प्रमुख दुकानदार उपस्थित थे। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि पूर्व में बाजार में मिले कोरोना के पॉजिटिव केस के चलते इसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था जिसका अधिकांश दिन बीत गया है। बचे हुए दिन के लिए फिर से आपस में बैठने की जरूरत थी।

उन्होंने कहा कि बाजार में दुकान का संचालन सोशल डिस्टेंस के साथ हो और समय के हिसाब से सभी इसमें सहयोग दें। बैठक में दुकानों के संचालन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि सप्ताह में 3 दिन सभी दुकानें खुलेगी। बाकी दिन दूध, दवाई, किराना, गैस की दुकानें खुली रहेगी। लेकिन सभी दुकानें 10 बजे पूर्वाह्न से 4 अपराह्न तक ही चलेगी। बैठक में कुछ सदस्यों ने यह जानकारी दी कि भपटियाही बाजार के कोरोना पॉजिटिव केस सभी के सभी निगेटिव हो गए हैं। लेकिन सतर्कता जरूरी है। बैठक में फैसला लिया गया कि बाजार में हर वक्त सोशल डिस्टेंस पर लोग ध्यान दें और बाहर से आने वाले लोगों से भी इसका पालन कराएं। आने वाले समय में भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं बढ़ेगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार दुकानों का संचालन हो। बैठक में नारायण रजक, फूदन प्रसाद साह, सुभाष कुमार, सुशील कुमार मोदी, शिव प्रसाद साह, बबलू महतो, अरुण महतो, जितेंद्र कुमार, ब्रिज बिहारी सिंह, राजू रंजन सिंह, मु. मुन्ना मियां, बैजू कुमार, रमेश कुमार, सुदीश प्रसाद साह, संतोष कुमार, रिकू भगत, हरिओम कुमार सहित अन्य दुकानदार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी