कचरे से बनाई जाएगी उपयोगी चीज, खेतों की बढ़ेगी पैदावार

सुपौल। स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाए जा रहे ओडीएफ प्लस टू कार्यक्रम की सफलता को लेकर बु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:23 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:23 PM (IST)
कचरे से बनाई जाएगी उपयोगी चीज, खेतों की बढ़ेगी पैदावार
कचरे से बनाई जाएगी उपयोगी चीज, खेतों की बढ़ेगी पैदावार

सुपौल। स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाए जा रहे ओडीएफ प्लस टू कार्यक्रम की सफलता को लेकर बुधवार को जिला साधनसेवी प्रमिला तिवारी की उपस्थिति में भपटियाही पंचायत के वार्ड नंबर 2 स्थित मध्य विद्यालय कल्याणपुर के प्रांगण में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया नीलम मेहता, प्रो. सूर्यनारायण मेहता, सेविका ममता भारती, सेविका मीरा कुमारी, रेखा देवी, संगीता देवी, आशा देवी, स्वच्छाग्रही शिवकुमार आदि ने कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण किया। इस अवसर पर जिला साधनसेवी ने कहा कि ओडीएफ प्लस टू कार्यक्रम के दौरान जहां गांव को हरा-भरा करने की तैयारी चल रही है वहीं गांव से सभी प्रकार के कचरे को बाहर निकाल कर उसको उपयोग में भी लाया जाएगा। जिला साधनसेवी ने कहा कि कचरा प्रबंधन के तहत हर एक गांव के हर घर से सभी प्रकार के कचरे को निश्चित स्थान पर जमा कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जमा कचरा को अलग-अलग कर उसको आवश्यकता अनुसार चिन्हित किया जाएगा तथा कुछ कचरे बेच भी दिए जाएंगे। कहा कि जिसे हम बेकार समझ कर फेंक दे रहे हैं वह हमारे कितने काम की चीज है यह आने वाले समय में लोगों को समझ में आएगा। उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन के लिए अब गांव में भी टीम बनाई जा रही है जो इस कार्य को सफलतापूर्वक करेंगे। उन्होंने कहा कि हम कचरा से कई उपयोगी चीज बनाएंगे और इससे खेतों की पैदावार भी बढ़ाएंगे। जिला साधन सेवी ने कहा कि कचरा को बेचकर इस में काम करने वाले कार्यकर्ताओं के मानदेय की भी भरपाई हो सकती है और इसके लिए भी योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का सपना गांव तक साकार हो इसके लिए स्वच्छाग्रही सहित गांव के पढ़े-लिखे लोग एकमत होकर काम करेंगे। उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, विकास मित्र, टोला सेवक सहित अन्य से स्वच्छ भारत मिशन के कार्यक्रम को गांव टोला में पहुंचाने में मदद करने की अपील की। कार्यक्रम में प्रखंड समन्वयक सीताराम ठाकुर सहित अन्य स्वच्छाग्रही भी थे।

chat bot
आपका साथी