प्रतिमा स्थापित कर भक्तिभाव से मना जन्माष्टमी का पर्व

सुपौल। भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य दिवस का पर्व जन्माष्टमी क्षेत्र में हर्षोल्लास व पूर्ण भक्तिभाव ढं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:07 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:07 PM (IST)
प्रतिमा स्थापित कर भक्तिभाव से मना जन्माष्टमी का पर्व
प्रतिमा स्थापित कर भक्तिभाव से मना जन्माष्टमी का पर्व

सुपौल। भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य दिवस का पर्व जन्माष्टमी क्षेत्र में हर्षोल्लास व पूर्ण भक्तिभाव ढंग से मनाई गई। कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतते हुए पर्व के मौके पर इस बार घर-घर में ही लीलाधर भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति भाव से पूजा की गई। करजाईन बाजार में स्थानीय निवासी एवं विश्व हिन्दू परिषद- बजरंग दल के द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के अभिनव कुमार, गोविद डागा, रवि मिश्रा, गोलू सोमानी, विवेक, उज्जवल, सुमित, ऋषव, वहीं समाजसेवी शशि प्रसाद सिंह, गोपाल कृष्ण शरद, लाल मेहता, देवेंद्र शारदा, महेशानंद देव, गरीव नाथ स्वर्णकार, आदि पूजा व्यवस्था में जुटे रहे। वहीं रतनपुर पुरानी बा•ार, गढ़ौवा, भगवानपुर, गोसपुर प्रो. दिलीप कुमार मिश्र के आवासीय परिसर में स्थित श्रीकृष्ण मंदिर, अड़राहा प्रो. शिवाकांत मिश्र के आवासीय परिसर में स्थित श्रीकृष्ण मंदिर, मोतीपुर, भगवानपुर आदि जगहों पर भगवान श्रीकृष्ण सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर पूजा का आयोजन किया गया। जन्माष्टमी को लेकर हर तरफ उल्लास व उत्साह का माहौल रहा। साथ ही करजाईन बाजार स्थित स्व. उमाशंकर सिंह के आवासीय परिसर में स्थापित प्रतिमा के दर्शन के लिए देर शाम तक श्रद्धालु पहुंचते रहे।

chat bot
आपका साथी