चहुंओर कृष्णाष्टमी की मची धूम, श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

सुपौल। सदर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:01 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:01 PM (IST)
चहुंओर कृष्णाष्टमी की मची धूम, श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना
चहुंओर कृष्णाष्टमी की मची धूम, श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

सुपौल। सदर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। सरकारी गाइड लाइन अनुसार बड़े ही हर्षोलास के साथ सर्वेश्वर श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की गई। सदर प्रखंड के अमहा, लौकहा, रामजानकी ठाकुरवाड़ी चौघारा, आजान सहित अन्य स्थानों पर श्रद्धा पूर्वक भक्ति भाव से कन्हैया का जन्मोत्सव मनाया गया। इस पावन अवसर पर अन्य वर्षो की तरह इस वर्ष मेला का आयोजन नहीं किया गया है। राधा-कृष्ण रुक्मणि सहित विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई है। हालांकि कमेटी द्वारा निर्धारित परिसर में किसी भी तरह की दुकानें नहीं लगाई गई हैं और सामाजिक दूरी बनाकर प्रतिमा दर्शन व पूजा-अर्चना की जा रही है। अन्य वर्षो की तरह इस वर्ष नहीं दिखाई दिया गुब्बारे की दुकानें और ना ही बच्चे खरीदारी करते नजर आए। गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देश के आलोक में मेले में कहीं भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। वहीं श्री रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया जा रहा है। लौकहा ओपी पुलिस के प्रभारी महबूब आलम, एसएसआई रविश कुमार बल के साथ गश्ती में देखे गए।

chat bot
आपका साथी