यहां एक किमी जाने के लिए तीन किमी घूमते हैं लोग

सुपौल। परिकोच-गिदराही सड़क अपनी बदहाली के कारण बारिश के दिनों में बंद हो जाती है। इ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:09 AM (IST)
यहां एक किमी जाने के लिए तीन किमी घूमते हैं लोग
यहां एक किमी जाने के लिए तीन किमी घूमते हैं लोग

सुपौल। परिकोच-गिदराही सड़क अपनी बदहाली के कारण बारिश के दिनों में बंद हो जाती है। इस सड़क पर दोनों गांवों के बीच एक स्थान पर पुल बना हुआ है। यहां गहरी जमीन होने के कारण हर साल पुल का एप्रोच बह जाता है और सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ जाता है। इन दोनों गांव की दूरी एक किलोमीटर है। बाढ़ के समय में लोगों को एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए तीन किलोमीटर घूमकर दूसरी सड़क से गांव जाना पड़ता है।

इस सड़क से लगभग पांच गांव के लोगों का प्रतिदिन आना-जाना होता है। सड़क का पक्कीकरण नहीं होने से लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। बाढ़ और बारिश के समय में यह सड़क बंद हो जाती है। तब लोग इस होकर नाव से आते-जाते हैं। सड़क की ऊंचाई कम होने के कारण सड़क पर जगह-जगह पानी चढ़ जाता है। पुल का एप्रोच कट जाता है और आवाजाही पूरी तरह ठप हो जाती है। यह समस्या पानी सूखने तक बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने जब से इस सड़क को देखा यह इसी तरह है। लोग कहते हैं कि इस क्षेत्र के लोगों का समुचित विकास नहीं हो पाया है। प्रखंड क्षेत्र की अन्य सड़कों को चकाचक कर दिया गया लेकिन इस सड़क को देखने वाला कोई नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार दो-तीन बार इस सड़क का सर्वे भी हुआ लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ। एक-दो बार इस सड़क पर मिट्टी जरूर दी गई है। स्थानीय लोग बताते हैं कि जबतक इस सड़क में दो तीन पुल नहीं बनाए जाएंगे तबतक सड़क बनाने का कोई फायदा भी नहीं मिलने वाला है। परिकोच और गिदराही के लोग कहते हैं कि दोनों गांव की दूरी लगभग एक किलोमीटर है लेकिन सड़क खराब रहने के कार बाढ़-बारिश के दिनों में यह दूरी तीन किलोमीटर हो जाती है। लोगों को दूसरी सड़क होकर घूमकर जाना पड़ता है। ऐसे में अगर किसी को दूसरे गांव जाना भी होता है तो वे नहीं जाने के बहाने ढूंढ़ने लगते हैं।

chat bot
आपका साथी