प्रकृति को दुष्प्रभाव से बचाने के लिए पौधारोपण है जरूरी

सुपौल। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निर्देश के आलोक में समाहरणालय स्थित टीसीपी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:22 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:14 AM (IST)
प्रकृति को दुष्प्रभाव से बचाने के लिए पौधारोपण है जरूरी
प्रकृति को दुष्प्रभाव से बचाने के लिए पौधारोपण है जरूरी

सुपौल। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निर्देश के आलोक में समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में रविवार को बिहार पृथ्वी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी महेंद्र कुमार की अध्यक्षता वाले इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखकर ही हम प्रकृति के दुष्प्रभाव जैसे अतिवृष्टि, अल्पवृष्टि, सुखाड़, ग्लोबल वार्मिंग आदि से बच सकते हैं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित किया और खाली पड़ी सरकारी एवं निजी भूमि पर पौधारोपण का सुझाव दिया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला अंतर्गत 70-80 प्रतिशत पौधारोपण का लक्ष्य हासिल किया गया है। बाकी बचे लक्ष्य कोरोना महामारी एवं प्रतिकूल मौसम के कारण हासिल नहीं हो पाया है, जो शीघ्र हासिल कर लिया जाएगा। कहा कि आज की तिथि को विशेष बनाने के लिए पिछले दिनों बिहार सरकार ने राज्य भर में 2.51 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य लिया था। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला बार अलग-अलग विभागों को पौधारोपण करने की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। जिसमें मनरेगा, वन प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग समेत अन्य विभागों ने पौधारोपण के कार्य को बखूबी कार्य रूप दिया है। कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ लक्ष्य प्राप्त करना ही नहीं होना चाहिए। जितनी आवश्यकता पौधारोपण की है उससे कहीं उन को संरक्षित रखने का भी है तभी हमारा यह अभियान सफल हो पाएगा। पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा 11 सूत्री संकल्प को पढ़कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार सिन्हा द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा हेतु पौधरोपण पर जोर दिया गया। वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा जिले के पौधारोपण के लक्ष्य एवं उपलब्धि को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। मिशन 2.51 करोड़ के तहत विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा कार्यक्रम में पौधारोपण को लेकर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के उपरांत समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया तथा पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधरोपण का संदेश दिया गया। अपर समाहर्ता द्वारा कार्यक्रम का समापन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

chat bot
आपका साथी