पृथ्वी को हरा-भरा रखने के लिए पौधरोपण को दें बढ़ावा

पृथ्वी दिवस पर रविवार को मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय परिसर में पीओ अमरेंद्र कुमार के नेतृ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:16 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 07:16 PM (IST)
पृथ्वी को हरा-भरा रखने के लिए पौधरोपण को दें बढ़ावा
पृथ्वी को हरा-भरा रखने के लिए पौधरोपण को दें बढ़ावा

पृथ्वी दिवस पर रविवार को मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय परिसर में पीओ अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में बीडीओ अजीत कुमार सिंह एवं पीओ ने फलदार पौधे लगाए। बीडीओ ने कहा कि आज 9 अगस्त को पृथ्वी दिवस है एवं पृथ्वी तभी हरा भरा रहेगी जब हम सब पौधारोपण करेंगे। बिना पौधे लगाए प्रकृति को संतुलित नहीं किया जा सकता है। जबकि पीओ ने कहा कि इस बार पौधारोपण का लक्ष्य बेहतर रखा गया है, ताकि गांव तक हरियाली पहुंचे। आज पृथ्वी दिवस के मौके पर मनरेगा कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा पौधरोपण किया गया है। प्रखंड के अन्य पंचायतों में जनप्रतिनिधि पीआरएस के संयुक्त रूप से पौधारोपण करेंगे। कहा कि अब तक विभिन्न पंचायतों में 21.600 पौधे लगाए गए हैं एवं इसके बाद भी पंचायतों में बड़ी संख्या में पौधरोपण की जाएगी। कहा कि जीविका के माध्यम से भी लगभग 30 हजार से •ा्यादा पौधरोपण किया गया है। कृषि वानिकी के तहत सागवान, महोगनी, गमहार, शीशम समेत अन्य पौधा उपलब्ध कराई गई है। कार्यक्रम के मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, संजीव कुमार भगत, मनरेगा जेई रणवीर कुमार, पीआरएस रविकांत मनोज, राजकुमार चौपाल आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी