पृथ्वी दिवस के अवसर पर पंचायतों में किया गया पौधारोपण

सुपौल। पृथ्वी दिवस के अवसर पर रविवार को सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के झिल्ला-डुमरी पंचायत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:12 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 07:12 PM (IST)
पृथ्वी दिवस के अवसर पर पंचायतों में किया गया पौधारोपण
पृथ्वी दिवस के अवसर पर पंचायतों में किया गया पौधारोपण

सुपौल। पृथ्वी दिवस के अवसर पर रविवार को सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के झिल्ला-डुमरी पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जागेश्वर मेहता टोला विशनपुर के प्रांगण में मुखिया निर्मला देवी ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर वहां समाजसेवी सूर्य नारायण पासवान, रोजगार सेवक अजय कुमार मेहता, अरुण देव मेहता, सुरेश यादव सहित अन्य उपस्थित थे। पौधरोपण के बाद मुखिया ने पांच यूनिट पौधा कृपाल मंडल, मु. सरफराज, शांति देवी, अमित कुमार मेहता एवं शंकर मंडल के बीच वितरित किया। मुखिया ने कहा कि पूरे पंचायत क्षेत्र में जगह-जगह पौधारोपण कार्य में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी दी है। मुखिया ने कहा कि पंचायत को हरा-भरा बनाने के लिए मनरेगा योजना से कई जगह पर पौधारोपण की योजना है और उसी समय से पूरा भी कर लिया जाएगा। उधर शाहपुर-पृथ्वीपट्टी पंचायत में मुखिया सतीश कुमार ने सरपंच सरोज कुमार, संतोष कुमार सिंह सहित अन्य की उपस्थिति में पौधारोपण किया। पंचायत भवन से सरायगढ़ के प्रांगण में मुखिया सुनीता देवी ने पौधारोपण किया और इस अवसर पर किशोर यादव, रोजगार सेवक रणधीर कुमार, धनेश्वर मुखिया, मु. जन्नत आदि शामिल थे। पौधरोपण का कार्य प्रखंड कार्यालय परिसर में भी किया गया जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविद कुमार, अंचलाधकारी संजय कुमार, मनरेगा परियोजना पदाधिकारी रेजा इकबाल, शिक्षिका बबीता कुमारी आदि ने पौधे लगाया। उधर छिटही हनुमाननगर, लौकहा, भपटियाही, चांदपीपर, लालगंज, मुरली, ढ़ोली, बनैनियां, पिपराखुर्द आदि जगहों पर भी मुखिया रोजगार सेवक तथा वार्ड सदस्य ने मिलकर पौधारोपण किया।

chat bot
आपका साथी