कोसी के किसानों की भरपाई को लेकर शुरू हुआ सत्याग्रह

सुपौल। भारत छोड़ो आंदोलन की 78 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कोसी नव निर्माण मंच ने शहीदों को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:04 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 07:04 PM (IST)
कोसी के किसानों की भरपाई को लेकर शुरू हुआ सत्याग्रह
कोसी के किसानों की भरपाई को लेकर शुरू हुआ सत्याग्रह

सुपौल। भारत छोड़ो आंदोलन की 78 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कोसी नव निर्माण मंच ने शहीदों को नमन करते हुए देश के किसानों द्वारा आज से शुरू हो रहे कॉरपोरेट हटाओ भारत बचाओ अभियान का समर्थन किया और सांकेतिक सत्याग्रह करते हुए एकजुटता जाहिर की।

उक्त जानकारी देते कोसी नव निर्माण मंच के महेंद्र यादव ने बताया कि मंच कोसी के किसानों, मक्का किसानों की मांगों को राष्ट्रीय स्तर पर किसानों के साथ जोड़ते हुए राष्ट्रीय आह्वान का भागीदार बना है। मंच द्वारा कहा गया कि सरकार के अदूरदर्शी व अड़ियल रवैया से कोसी के किसान पहले से ही परेशान हैं तो उपर से केंद्र सरकार तीन अध्यादेश लाकर किसानों को नए संकट में डाल रही है इसलिए उन अध्यादेशों को वापस लेना किसान हित में जरूरी है। संगठन ने अगस्त क्रांति दिवस पर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान का समर्थन करते हुए 9 सूत्री मांग पत्र भी प्रधानमंत्री को मेल से भेजा। जिसमें अमल किये गये कृषि उपज, वाणिज्य एवं व्यापार (संवर्धन व सुविधा) अध्यादेश, मूल्य आश्वासन पर (बंदोबस्ती और सुरक्षा) समझौता कृषि अध्यादेश, आवश्यक वस्तु अधिनियम संशोधन 2020 को वापस लेने, संपूर्ण कर्ज मुक्ति, फसल के लाभकारी मूल्य की गारंटी, बिजली बिल 2020 वापस लेने, इस वर्ष आयी बाढ़ से बर्बाद फसलों की समुचित क्षति दिलाने, डीजल का दाम आधा कराने मनरेगा में 200 दिनों तक काम देते हुए किसानी के साथ समन्वयन करने, खाद्य सुरक्षा का विस्तार सभी लोगों तक करने और विश्व आदिवासी दिवस पर उनके अधिकारों की रक्षा करने की मांगें है। सांकेतिक सत्याग्रह में प्रमुख रूप से जिला संरक्षक भुवनेश्वर प्रसाद, अध्यक्ष इंद्र नारायण सिंह के साथ, हरिनंदन, सतीश, इंद्रजीत,मु. शरीफ, मु. जियाउल, कासिम, कलीम, अजहर, सोएब, अब्बास, इनामुल हक इत्यादि ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी