झिल्ला-डुमरी में विकास का द्वार खोलेगा पंचायत सरकार भवन

सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के झिल्ला-डुमरी गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन आने वा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 07:00 PM (IST)
झिल्ला-डुमरी में विकास का द्वार खोलेगा पंचायत सरकार भवन
झिल्ला-डुमरी में विकास का द्वार खोलेगा पंचायत सरकार भवन

सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के झिल्ला-डुमरी गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन आने वाले समय में लोगों के विकास का द्वार खोलेगा। प्रखंड के सबसे घनी आबादी तथा अधिक क्षेत्रफल रहने के कारण लोगों को बार-बार कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा था। गांव के लोग विभिन्न प्रकार के कार्य को लेकर बार-बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते थे लेकिन ऐसा अब नहीं होगा। स्थानीय मुखिया निर्मला देवी ने रविवार के दिन पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी देते कहा कि भवन निर्माण का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। मुखिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व पहली मंजिल बनकर तैयार होगा। कहा कि सरकार भवन जल्द से जल्द बने इसके लिए काफी संख्या में मजदूरों को लगा दिया गया है। मुखिया ने कहा कि वर्तमान में पूरे प्रखंड क्षेत्र में उनके यहां ही सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू है। इससे पूर्व चांदपीपर तथा छिटही हनुमाननगर में सरकार भवन बना है। मुखिया ने कहा कि उनके यहां पंचायत सरकार भवन का होना काफी महत्व रखता है क्योंकि लोगों को पंचायत के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में पहले कठिनाई होती थी। अब पंचायत का सारा काम मध्य में दाहुपट्टी गांव में होगा। निर्माण कार्य का कनीया अभियंता राजेश कुमार, राहुल कुमार के अलावे प्रखंड और जिला के अधिकारी द्वारा बार-बार निरीक्षण किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी