राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर ग्रामीण इलाकों में चहल-पहल

सुपौल। अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर रखे गए आधारशिला तथा भूमि पूजन को लेक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:59 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:59 PM (IST)
राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर ग्रामीण इलाकों में चहल-पहल
राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर ग्रामीण इलाकों में चहल-पहल

सुपौल। अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर रखे गए आधारशिला तथा भूमि पूजन को लेकर ग्रामीण इलाकों में भी खुशी देखी गई। लॉकडाउन के बावजूद भक्तों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मंदिरों में प्रसाद चढ़ाकर इस ऐतिहासिक क्षण को उत्सव में बदल दिया। जगह-जगह महावीर मंदिरों को सजाया गया। इसी क्रम में पिपरा प्रखंड के निर्मली बाजार स्थित महावीर मंदिर को फूल व बिजली बल्ब से आकर्षक रूप से सजाया गया। महीनों से बंद पड़े मंदिर को खोलकर पहले उनकी साफ-सफाई की गई। तत्पश्चात प्रसाद का भोग लगाकर लोगों ने प्रार्थना की। मंदिर निर्माण समिति से जुड़े शशि भूषण मंडल, हरिनंदन मंडल ने बताया कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन का यह पल वास्तव में भारत वासियों के लिए गर्व का है। इस पवित्र पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए ही यहां स्थित महावीर मंदिर को सजाया गया है। बताया कि यदि संक्रमण का काल नहीं होता तो यहां भी भव्य रूप से भजन-कीर्तन आदि का आयोजन किया जाता। इस मौके पर पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच समिति द्वारा मास्क का भी वितरण किया गया।

chat bot
आपका साथी