सुपौल में संक्रमण के 63 नए मामले आए सामने

सुपौल। कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता ही चला जा रहा है। संक्रमण से सुपौल जिला भी जूझ रह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:52 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:52 PM (IST)
सुपौल में संक्रमण के 63 नए मामले आए सामने
सुपौल में संक्रमण के 63 नए मामले आए सामने

सुपौल। कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता ही चला जा रहा है। संक्रमण से सुपौल जिला भी जूझ रहा है। जिले में अब तक 1198 संक्रमण का मामला सामने आ चुका है। वहीं अब तक जिले में कोरोना संक्रमण से 02 मौत भी हो चुकी है। बुधवार को सुपौल से 21, राघोपुर से 16, प्रतापगंज से 12, छातापुर से 04, बसंतपुर से 03, सरायगढ़ से 03, मरौना से 02, पिपरा से 01, त्रिवेणीगंज से 01 कुल 63 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। अब तक सुपौल जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 1198 मामले सामने आ चुके हैं। वही 740 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं। वर्तमान में जिले में कोरोना के कुल 456 एक्टिव मामले हैं। अब तक जिले में कुल 16330 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की सैंपलिग की गई है। जिसमें 221 का जांच रिपोर्ट आना बाकी है।

chat bot
आपका साथी