पीएचसी में तीन दिनों तक इमरजेंसी सेवा छोड़ बंद रहेंगे अतिरिक्त कार्य

सुपौल। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापगंज को पूर्णरुपेण सैनिटाइज कराने को लेकर गुरुवार से तीन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:41 PM (IST)
पीएचसी में तीन दिनों तक इमरजेंसी सेवा छोड़ बंद रहेंगे अतिरिक्त कार्य
पीएचसी में तीन दिनों तक इमरजेंसी सेवा छोड़ बंद रहेंगे अतिरिक्त कार्य

सुपौल। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापगंज को पूर्णरुपेण सैनिटाइज कराने को लेकर गुरुवार से तीन दिनों तक इमरजेंसी कार्य के अतिरिक्त सभी कार्य बंद रहेंगे। इस आशय के संदर्भ में जानकारी देते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ. एचपी साहु ने बताया कि पीएचसी परिसर में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के लोगों का एंटीजन कीट से कोरोना संक्रमण की जांच 28 जुलाई से ही जारी है। जिसमें अभी तक 53 पॉजिटिव मरीज निकल चुके हैं। इस दौरान सिर्फ भवानीपुर दक्षिण पंचायत में ही सबसे अधिक संख्या 38 पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं। बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए पीएचसी को सैनिटाइज करवाया जा रहा है। चिकित्सा प्रभारी के अनुसार गुरुवार से प्रारंभ होने वाले तीन दिनों में इमरजेंसी कार्य के अलावा सभी कार्य बंद रहेंगे। इन तीन दिनों में प्रसव के लिए आने वाली प्रसूता को भी राघोपुर भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी