राहत महसूस कर रहे व्यवसायी, सशर्त खुल रही दुकानें

सुपौल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव व प्रसार पर अंकुश को लेकर सरकार द्वारा 01 से 16

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:39 PM (IST)
राहत महसूस कर रहे व्यवसायी, सशर्त खुल रही दुकानें
राहत महसूस कर रहे व्यवसायी, सशर्त खुल रही दुकानें

सुपौल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव व प्रसार पर अंकुश को लेकर सरकार द्वारा 01 से 16 अगस्त 2020 तक के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के पांचवें दिन बुधवार को अनुमंडल प्रशासन के निर्गत आदेश के अनुरूप बाजार की दुकानें खुली नजर आई। लॉकडाउन की परिधि से अलग रखे गए दुकानों के अलावे शेष अन्य सभी दुकानों को खोलने को लेकर अनुमंडल प्रशासन द्वारा सप्ताह में 3 दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सुबह 10 बजे से संध्या 06 बजे तक के लिए अनुमति दी गई है। लॉकडाउन के दौरान अनुमंडल अनुमंडल प्रशासन से दुकान खोलने को लेकर मिले आदेश से व्यवसायियों में थोड़ी राहत दिख रही है। सप्ताह में 3 दिन ही सही उन्हें लॉकडाउन के दौरान कारोबार करने का मौका तो मिल रहा है। वहीं लॉकडाउन के दौरान अपनी जरूरत की खरीदारी नहीं कर पाने वाले लोगों को भी खरीदारी का मौका मिल रहा है। बाजार में खुली दुकानों पर ग्राहक खरीदारी करते देखे जा रहे हैं। रेडीमेड, कपड़ा, जूता- चप्पल, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक सहित बाजार के अन्य दुकानों पर खरीदारी हो रही है। होटल, ढाबा आदि भी खुल रहे हैं और उनके द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा दी जा रही है। मालवाहक वाहनों के अलावा ऑटो-टैक्सी और ई -रिक्शा की आवाजाही सड़कों पर दिख रही है। फुटपाथ पर भी कारोबार चल रहा है। आदेश के आलोक में कई दुकानदार ग्राहकों को हैंड वाश और सैनिटाइजर की सुविधा भी उपलब्ध कराते देखे जा रहे हैं। सड़क पर चलने वाले राहगीरों के चेहरे पर मास्क भी दिख रहा है। वहीं लॉकडाउन के दौरान दिए गए आदेश के अनुपालन को सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासन की भूमिका भी नजर आ रही है।

chat bot
आपका साथी