मवेशियों में अज्ञात बीमारी से पशुपालकों में बढ़ी बेचैनी

सुपौल। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से जहां आमजन बेहाल हैं वहीं अज्ञात बीमारी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:37 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:37 PM (IST)
मवेशियों में अज्ञात बीमारी से पशुपालकों में बढ़ी बेचैनी
मवेशियों में अज्ञात बीमारी से पशुपालकों में बढ़ी बेचैनी

सुपौल। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से जहां आमजन बेहाल हैं, वहीं अज्ञात बीमारी ने मवेशियों का जीना मुहाल कर दिया है। बरसात के मौसम में एक तो चारे की समस्या ऊपर से अज्ञात बीमारी ने पशुपालकों की चिता बढ़ा दी है। रतनपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर व रतनपुर पंचायत में मवेशियों में अज्ञात बीमारी फैलती जा रही है। पशुपालक आनंद पासवान, जयप्रकाश मेहता, हरि मेहता, उमेश मेहता, महेंद्र मेहता, सीताराम मेहता आदि ने बताया कि मवेशियों में फैली इस अज्ञात बीमारी की समय पर निगरानी नहीं होने पर मवेशियों की मौत भी हो रही है। पशुपालकों ने बताया कि इस बीमारी में पहले मवेशियों के शरीर में चकता बनता है। फिर पैर फूलना प्रारम्भ हो जाता है। धीरे-धीरे पशु के शरीर के रोएं भी उड़ने लगते हैं। पशुपालकों ने बताया कि दुधारू पशुओं को इस प्रकार की तकलीफ होने पर पशुपालकों की परेशानी अधिक बढ़ जाती है। वहीं राजद के जिला महासचिव रामचंद्र मेहता ने कहा कि क्षेत्र के पशुपालक परेशान है। सही जानकारी एवं विशेषज्ञ पशु चिकित्सक के अभाव में मवेशी काल के ग्रास हो रहे हैं। उन्होंने जिला पशुपालन अधिकारी से अविलंब चिकित्सकों की टीम भेजकर बीमारी का पता करवाकर उचित उपचार एवं टीकाकरण के प्रबंधन करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी