सुन्दर बाजार का मुखड़ा बिगाड़ रहा अधूरा नाला, कार्रवाई की मांग

सुपौल। भपटियाही-सुपौल-अररिया सड़क मार्ग को नेशनल हाईवे का दर्जा मिलने के बाद भपटियाही ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:35 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:35 PM (IST)
सुन्दर बाजार का मुखड़ा बिगाड़ रहा अधूरा नाला, कार्रवाई की मांग
सुन्दर बाजार का मुखड़ा बिगाड़ रहा अधूरा नाला, कार्रवाई की मांग

सुपौल। भपटियाही-सुपौल-अररिया सड़क मार्ग को नेशनल हाईवे का दर्जा मिलने के बाद भपटियाही बाजार में दोनों तरफ अतिक्रमण हटाकर जहां सड़क चौड़ीकरण का काम किया गया। वहीं इसके साथ ही नाला निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। लगभग दो वर्ष बीतने को है और भपटियाही बाजार में विश्वकर्मा ढाला से लेकर दक्षिण धार में बने पुलिया तक नाला निर्माण का कार्य संपन्न नहीं हो सका है। हद तो यह है कि बाजार में मुन्ना वस्त्रालय, गोपाल सिंह आवास, मध्य विद्यालय समीप, नरसिंह आवास सहित कुछ अन्य जगहों पर अब तक नाला निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ और ऐसे जगहों पर बरसात का पानी जमा है। बरसात के जमा पानी से अब दुर्गंध फैल रहा है जो व्यवसायियों के परेशानी का कारण बनता जा रहा है। कोरोना संक्रमण किस समय में जगह-जगह बने गड्ढे में जमा पानी में कीड़े-मकोड़े भी जमा है जिससे बीमारी फैलने की संभावना बढ़ती जा रही है। ऐसी जगहों पर नाला निर्माण में लगी कंपनी ना तो कार्य पूरा करती है और ना ही जमा पानी को कहीं बाहर निकलवाने की व्यवस्था कर रही है। इस मनमानी से बाजार वासियों में आक्रोश बना दिखाई देता है। बाजार के व्यवसायियों का कहना है कि जब से नाला निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई तो कई दुकानदारों को व्यवसाय छोड़ना पड़ा। वैसे दुकानदार इस इंतजार में है कि नाला निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा तो अपना रोजगार शुरू करेंगे। व्यवसायियों का कहना है कि बाजार के दोनों और जहां भी नाला बनाया गया उसके पानी के बहाव को लेकर अभी तक कोई रास्ता नहीं निकाला गया। कोसी निरीक्षण भवन के पास अब तक नाला निर्माण कार्य शुरू भी नहीं हुआ है। अधिक बारिश होने पर नाला का पानी बाहर निकल कर दुकानों में घुस जा रहा है।

---------

नहीं हो रही कार्रवाई

व्यवसायियों का कहना है कि नाला निर्माण को लेकर संबंधित कंपनी की उदासीनता को बार-बार अंचलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के पास रखा जा रहा है लेकिन किसी स्तर से कोई कार्यवाही नहीं होती है। ऐसे में नाला निर्माण का कार्य कब पूरा होगा यह उन सबों के समझ से परे जा रहा है। दुकानदारों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि बाजार से लेकर दक्षिण में धार तक नाला निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने हेतु स्थानीय पदाधिकारी को जिम्मेवारी दी जाए ताकि बाजार में दुर्गंध फैलने से रोका जा सके।

chat bot
आपका साथी