टॉल टैक्स के तीन कर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव

सुपौल। नेशनल हाईवे पर कोसी महासेतु से पश्चिम सनपतहा में बने टॉल टैक्स के तीन कर्मी कोरोन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:55 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:55 PM (IST)
टॉल टैक्स के तीन कर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव
टॉल टैक्स के तीन कर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव

सुपौल। नेशनल हाईवे पर कोसी महासेतु से पश्चिम सनपतहा में बने टॉल टैक्स के तीन कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार के दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़-भपटियाही के प्रांगण में 60 लोगों के सैंपल लिए गए जिसमें से टॉल टैक्स के तीन कर्मी का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। स्वास्थ्य प्रबंधक मु. मिन्नतुल्लाह, लैब टेक्नीशियन हरिनारायण कुमार ने अस्पताल परिसर में जानकारी देते बताया कि अब तक में अस्पताल के मेडिकल टीम द्वारा 1000 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिसमें से मात्र 7 पॉजीटिव केस मिले हैं। बताया कि कुछ लोगों द्वारा सुपौल तथा अन्य जगहों पर सैंपल दिया गया था जहां पॉजिटिव केस मिले थे। स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि मेडिकल टीम लगातार रूप से जांच में लगी है और प्रतिदिन अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लिए जाने का कार्य चल रहा है। इधर भपटियाही बाजार के एक खाद-विक्रेता तथा उसके पूरे परिवार का रिपोर्ट नेगेटिव आ गया है। इससे पूर्व बाजार के जाने-माने खाद विक्रेता कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इस की जानकारी मिलते ही भपटियाही बाजार में भय का माहौल बन गया था और बाजार को चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया था। फिर बाजार के दुकानदारों की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि दुकान सुबह के 9 बजे से दिन के दोपहर तक ही खुलेगी। खाद विक्रेता पूरे परिवार के साथ पिछले 15 दिनों से होम क्वारंटाइन में थे। आज मंगलवार के दिन उन्होंने पूरे परिवार के साथ अस्पताल परिसर में पहुंचकर एक बार फिर से सैंपल दिया तो सभी के रिपोर्ट निगेटिव आए। स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि इन लोगों को अब किसी प्रकार की परेशानी नहीं रही है। उन्होंने कहा कि यह सभी लोग अपना सैंपल दूसरे जगहों पर दिए थे जहां कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और जानकारी मिलने पर सभी को होम क्वारंटाइन करा दिया गया था। खाद विक्रेता के परिवार का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से बाजार वासियों में बने भय का माहौल खत्म हो गया है।

chat bot
आपका साथी