क्लीनिक व कॉलेज के कार्यालय को चोरों ने बनाया निशाना

सुपौल। कोरोना के कहर के बीच चोरों की कारगुजारी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। स्ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:38 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:38 PM (IST)
क्लीनिक व कॉलेज के कार्यालय को चोरों ने बनाया निशाना
क्लीनिक व कॉलेज के कार्यालय को चोरों ने बनाया निशाना

सुपौल। कोरोना के कहर के बीच चोरों की कारगुजारी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। स्थिति यह है कि चोर चिकित्सक के क्लीनिक व कॉलेज के कार्यालयों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। सोमवार की रात चोरों ने जहां जिला मुख्यालय स्थित डिग्री कॉलेज के कार्यालय पर धावा बोला, वहीं उक्त कॉलेज के पूरब भाग सुपौल-पिपरा सड़क के किनारे स्थित एक होमियोपैथिक क्लीनिक से नकदी सहित अन्य सामान की चोरी कर ली।

डिग्री कालेज के नाईट गार्ड ने बताया कि कार्यालय के एक कमरे का चोरों ने कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश कर गया और कमरे में रखे चार आलमीरा में से तीन को तोड़ दिया। वहीं एक आलमीरा को तोड़ने का असफल प्रयास किया। वहीं उक्त कमरे के बगल वाले कमरे की भी कुंडी चोरों ने तोड़ दी। तत्पश्चात कॉलेज परिसर में पश्चिमी भाग में बने भवन की भी कुंडी तोड़ दी। घटना की सूचना प्राचार्य को दे दी गई है। प्राचार्य के आने के बाद ही पता चल पाएगा कि किन-किन चीजों की चोरी हुई है। इधर कालेज के पूर्वी भाग स्थिति बाबा होमियो क्लीनिक के चिकित्सक विश्व भूषण भारती ने बताया कि आवास व क्लीनिक एक ही परिसर में है। चोरों ने पहले आवास के मुख्य द्वार को हैंडल लगा कर बाहर से बंद कर दिया ताकि भीतर से कोई बाहर न आ सके। उसके उपरांत क्लीनिक की कुंडी तोड़ पन्द्रह सौ रुपये व एक थर्मामीटर की चोरी कर ली। बताया कि घटना की लिखित सूचना पुलिस को दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी