64 नए मामले के साथ संक्रमण का आंकड़ा पहुंचा 1135

सुपौल। कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता ही चला जा रहा है। संक्रमण से सुपौल जिला भी जूझ रह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:33 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:33 PM (IST)
64 नए मामले के साथ संक्रमण का आंकड़ा पहुंचा 1135
64 नए मामले के साथ संक्रमण का आंकड़ा पहुंचा 1135

सुपौल। कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता ही चला जा रहा है। संक्रमण से सुपौल जिला भी जूझ रहा है। जिले में अब तक 1135 संक्रमण का मामला सामने आ चुका है। वहीं अब तक जिले में कोरोना संक्रमण से 02 मौत भी हो चुकी है। मंगलवार को राघोपुर से 07, सुपौल से 15, त्रिवेणीगंज से 06, मरौना से 04, बसंतपुर से 04, पिपरा से 03, निर्मली से 13, छातापुर से 04, प्रतापगंज से 07, किशनपुर से 01 कुल 64 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। अब तक सुपौल जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 1135 मामले सामने आ चुके हैं। वही 713 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं। वर्तमान में जिले में कोरोना के कुल 420 एक्टिव मामले हैं । अब तक जिले में कुल 15218 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की सैंपलिग की गई है। इसमें 209 का जांच रिपोर्ट आना बाकी है।

chat bot
आपका साथी