तेज धूप ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

सुपौल। पिछले दो दिनों से तेज धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कभी अत्यधिक बारिश से परे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:31 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:31 PM (IST)
तेज धूप ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
तेज धूप ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

सुपौल। पिछले दो दिनों से तेज धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कभी अत्यधिक बारिश से परेशान रहने वाले लोग गर्मी से परेशान हैं। बाहर तो बेचैनी है ही घरों में भी चैन नहीं है। घर की छतों से आग बरसता हुआ सा महसूस होता है। तेज धूप से सब्जी उत्पादक किसानों को जरूर राहत मिली है लेकिन जिन खेतों में अधिक पानी लगा है उसमें लगी धान की फसल को नुकसान हो सकता है।

किसान बताते हैं कि बारिश में सब्जी की फसल को काफी नुकसान होता है। सब्जियों के पौधे पानी लगने पर जल्दी गल जाते हैं। इसलिए इन्हें धूप की आवश्यकता होती है। दूसरी ओर बारिश अधिक होने के कारण धान के खेतों में पानी जम गया है। कई जगह तो बारिश थमने के बाद भी पौधे नहीं दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में कड़ी धूप में पानी गर्म होने से पौधे जल्द ही गलने लगेंगे। हालांकि किसानों का मानना है कि जो पौधे डूबे हुए हैं वे तो गल ही जाएंगे। ऐसे में धूप होने से खेतों में जमा पानी जल्द सूख जाएगा जिससे फसल की देखरेख अच्छी तरह से हो पाएगी। दूसरी ओर लोगों का कहना है कि धूप से हुई गर्मी के कारण रातभर सो नहीं पाते हैं। पंखे से जो हवा निकलती है वह गर्म रहती है तो सोना मुश्किल हो जाता है।

chat bot
आपका साथी