वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, घंटों रहा राजमार्ग जाम

सुपौल। ललितग्राम ओपी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर क्वार्टर चौक के समीप सोमवार की दोपह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 06:30 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:10 AM (IST)
वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, घंटों रहा राजमार्ग जाम
वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, घंटों रहा राजमार्ग जाम

सुपौल। ललितग्राम ओपी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर क्वार्टर चौक के समीप सोमवार की दोपहर एक वाहन की चपेट में आने से 40 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक मधुबनी पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी नारायण यादव का पुत्र देवचंद्र यादव बताया जा रहा है। वहीं घटना के बाद जब तक आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचते तब तक मौके से चालक वाहन लेकर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ठोकर मारने वाला वाहन स्कार्पियो था। इधर आक्रोशित लोगों ने ढाई घंटे तक एनएच 57 को जामकर मुआवजे की मांग करने लगे। हालांकि इस दौरान एनएच के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। रक्षाबंधन और छुट्टी होने के कारण सड़क पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ती दिखी। वहीं तपती धूप व गर्मी में लोग काफी परेशान दिखे। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 9 निवासी देवचन्द्र यादव अपने स्वजन से मिलने भीमपुर पंचायत के केवला वार्ड नंबर 02 अपने किसी साथी के साथ जा रहा था। इसी क्रम में सड़क पार करने के समय सिमराही की ओर से तेज गति से आ रही एक वाहन के चपेट में आ गया। वाहन ने उक्त व्यक्ति को कुचलते हुए भाग निकला। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने गाड़ी का पीछा भी किया लेकिन चालक ने हाथ लगने नहीं दिया। इस बीच घटना की सूचना ललितग्राम ओपी को दी। सूचना मिलने पर ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। खबर लिखे जाने तक राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर लंबी जाम लगी हुई थी और सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों का लंबा काफिला देखने को मिला। मृतक के स्वजनों का कहना है कि जब तक हम लोगों को वरीय पदाधिकारी आकर मुआवजे की घोषणा नहीं करते हैं तब तक शव को उठने नहीं दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी