रेल सेवा बहाल भी नहीं हुई कि लगने लगा लंबा जाम

सुपौल। सुपौल से सरायगढ़ जंक्शन तथा निर्मली के बीच बड़ी रेल लाइन पर अभी रेल सेवा बहाल भी नही

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 06:27 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:27 PM (IST)
रेल सेवा बहाल भी नहीं हुई कि लगने लगा लंबा जाम
रेल सेवा बहाल भी नहीं हुई कि लगने लगा लंबा जाम

सुपौल। सुपौल से सरायगढ़ जंक्शन तथा निर्मली के बीच बड़ी रेल लाइन पर अभी रेल सेवा बहाल भी नहीं हुई कि सरायगढ़ रेलवे ढाला पर बार-बार जाम लगना शुरू हो गया है। जाम लगने के कारण भपटियाही-सुपौल सड़क मार्ग पर वाहनों की भारी भीड़ लग जा रही है। सुपौल की ओर से आने वाले मालगाड़ी या फिर रेल इंजन को रेलवे ढाला सरायगढ़ के पास रोक दिया जाता है जिस कारण सड़क मार्ग बाधित हो जाता है। सुपौल जाने आने के लिए नजदीक में कोई बायपास सड़क नहीं होने के कारण लोगों को खासी परेशानी देखी जा रही है। सोमवार के दिन रेलवे ढाला सरायगढ़ पर रेल इंजन को रोक दिए जाने के कारण भारी भीड़ जमा हो गई। रक्षाबंधन का पर्व होने के कारण लोग सड़क मार्ग से काफी संख्या में आ जा रहे थे और उसी दौरान जैसे ही ढाला अवरुद्ध हुआ कि लंबी दूरी तक जाम लग गई। वाहन पर सवार लोग काफी देर तक इंतजार किए और जब रेल इंजन को सरायगढ़ जंक्शन पर जाने की अनुमति नहीं मिली तो लोग गुस्से में आ गए। ढाला के आसपास जमा लोग गेटमैन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने लगे। लोगों का कहना था कि रेल इंजन को स्टेशन से पहले रोकना था ना कि रेलवे ढाला पर। गेटमैन ने लोगों के आक्रोश की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी तब कुछ देर के बाद जाकर रेल इंजन को आगे बढ़ने की अनुमति मिली। ढाला के आसपास के कई लोगों का कहना है कि वहां बार-बार यह स्थिति बन जा रही है। लोग दूर-दूर से आते जाते हैं और ऐसे में जब ढाला अवरुद्ध रहता है तो लोगों में गुस्सा बढ़ने लगता है। लोगों ने रेलवे के अधिकारी से अनुरोध किया है कि जब तक रेल सेवा बहाल नहीं हो जाती तब तक सरायगढ़ रेलवे ढाला पर मालगाड़ी अथवा रेल इंजन को ना रोका जाए।

chat bot
आपका साथी