युवाओं में दिख रही सकारात्मक सोच और विकास की चाहत

संवाद सूत्र त्रिवेणीगंज(सुपौल) सातवें चरण में प्रखंड क्षेत्र में भी नामांकन होना है लेकिन दो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 12:42 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 12:42 AM (IST)
युवाओं में दिख रही सकारात्मक सोच और विकास की चाहत
युवाओं में दिख रही सकारात्मक सोच और विकास की चाहत

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज(सुपौल) : सातवें चरण में प्रखंड क्षेत्र में भी नामांकन होना है, लेकिन दो महीने पहले से ही प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे। मतदाताओं में से कुछ तो ऐसे हैं जो पहली बार अपने मत का प्रयोग पंचायत चुनाव में करेंगे। चुनाव में युवा वर्ग बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने वाले हैं। सकारात्मक सोच और विकास की चाह उनकी बातों में साफ झलकती है।

----------------------------------

फोटो फाइल नंबर-16एसयूपी-10

पंचायत में कई लोग चुनाव लड़ रहे हैं, इनमें से काफी सोच समझकर ऐसे प्रत्याशी को चुनना है जो निजी स्वार्थ और भेदभाव से ऊपर उठकर गांव के विकास के मुद्दों को जगह दें। क्योंकि गांव की सरकार ही गांव की विकास का खाका तैयार करती है।

प्रियांशु कुमार

----------------------------------

फोटो फाइल नंबर-16एसयूपी-11

गांव में सरकार ऐसी हो जो स्वास्थ्य के प्रति सही से ध्यान दें और लोगों इलाज में कोई परेशानी ना हो। सरकार ने तो पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र बना दिए लेकिन पंचायत की सरकार से सुचारू रूप से चालू करने के लिए गांव के सरकार का अहम योगदान नहीं रहता इसलिए ऐसे प्रत्याशी चुनेंगे जो स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दें।

श्रवण

----------------------------------

फोटो फाइल नंबर-16एसयूपी-12

गांव की सरकार ऐसी हो जो गांव की जनता की सेवा करे एवं जनता की समस्या को सुने। ऐसे प्रत्याशी को ही हम मतदान करना पसंद करेंगे।

विशाल

----------------------------------

फोटो फाइल नंबर-16एसयूपी-13

युवा सोच वाले प्रतिनिधि को ही अपना मत देना पसंद करेंगे। गांव का प्रत्याशी युवा सोच रखने वाला होगा तो ही वह गांव पंचायत में भ्रमण करने में विश्वास करेगा और जो पंचायत भ्रमण करेगा वही गांव वाले की समस्या को करीब से समझ सकेगा और उसका निदान कर सकेगा।

अमित कुमार

----------------------------------

फोटो फाइल नंबर-16एसयूपी-14

पंचायत में साफ-सफाई, खेल को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ विद्यालयों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था प्रबंधन करने वाले प्रतिनिधि चुनने का प्रयास करेंगे।

राजू कुमार

----------------------------------

फोटो फाइल नंबर-16एसयूपी-15

मेरी पंचायत मुख्यालय से काफी नजदीक है जिस कारण विकास भी हुआ है। गली-गली रोड भी बनाए गए हैं शिक्षा के प्रति विकास के लिए सदा तत्पर रहने वाले प्रत्याशी को प्रतिनिधि के रूप में देखना पसंद करेंगे। अपना मतदान ऐसे प्रत्याशी के पक्ष में ही करेंगे।

दीपक कुमार

chat bot
आपका साथी