सोच समझ कर करेंगे मतदान, ईमानदार प्रत्याशियों पर टिकी नजर

संवाद सूत्र राघोपुर(सुपौल) प्रखंड में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। प्रखंड के 16 पंचायत में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:13 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:13 PM (IST)
सोच समझ कर करेंगे मतदान, ईमानदार प्रत्याशियों पर टिकी नजर
सोच समझ कर करेंगे मतदान, ईमानदार प्रत्याशियों पर टिकी नजर

संवाद सूत्र, राघोपुर(सुपौल): प्रखंड में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। प्रखंड के 16 पंचायत में चौथे चरण में 20 अक्टूबर को चुनाव होना है। इसके लिए 25 सितंबर से नामांकन शुरू है। किसी भी पंचायत में प्रत्याशी को लेकर स्पष्ट चेहरा अभी सामने नहीं आया है। ऐसी स्थिति में मतदाताओं की निगाहें स्वच्छ व ईमानदार छवि वाले प्रत्याशी पर टिकी हुई है। हालांकि चुनाव तो कई पदों पर होने हैं। लेकिन सबसे अधिक चर्चा मुखिया पद को लेकर देखी जा रही है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है। संभावित प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान भी तेज होता जा रहा है। प्रत्याशी भी मत लेने के लिए पंचायत के हर गांव में मतदाताओं को लुभा रहे हैं।

-------------------------------

फोटो फाइल नंबर-27एसयूपी-5

ऐसे मुखिया का चयन किया जाए जो पंचायत का विकास व वृद्ध, अनाथ, लाचार, बेबस लोगों का ख्याल रख सके।

डा. राजेंद्र यादव

-------------------------------

फोटो फाइल नंबर-27एसयूपी-6

पंचायत चुनाव में ऐसे मुखिया का चुनाव होना चाहिए जो ईमानदारी से ग्राम पंचायत का विकास के साथ-साथ जनता के उम्मीदों को पूरा कर सके। समाज सेवा की ललक रखने वाले प्रत्याशी ही मुखिया के योग्य हो सकता है।

संजीव कुमार कर्ण

-------------------------------

फोटो फाइल नंबर-27एसयूपी-7

पंचायत का मुखिया कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाने वाला हो। जो पंचायत के विभिन्न योजनाओं का लाभ सही से दे सके। ऐसे प्रत्याशी का चयन मुखिया के लिए किया जाना चाहिए। साथ ही सरकारी योजनाओं को बिना भेदभाव से लाभुक के पास पहुंचा सके।

दिलीप भास्कर

-------------------------------

फोटो फाइल नंबर-27एसयूपी-8

पंचायत में ऐसे जनप्रतिनिधि की जरूरत है। जो जाति धर्म, मजहब से ऊपर उठकर समाज के सभी वर्गों के लोगों को सम्मान दे विकास कार्य पर विशेष ध्यान दे।

किशोर दास

-------------------------------

फोटो फाइल नंबर-27एसयूपी-9

जाति-धर्म मजहब की राजनीति बहुत हो गया। पंचायत में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क समेत समाज के युवाओं को ऊपर उठाने का काम करने वाला प्रत्याशी ही मुखिया होगा।

अश्वनी सिंह

-------------------------------

फोटो फाइल नंबर-27एसयूपी-10

पंचायत में चुने जाने वाले प्रतिनिधि स्वच्छ छवि के व्यक्ति हो, ऐसे व्यक्ति जो जाति-धर्म, मजहब से ऊपर उठकर समाज के सभी वर्ग के लोगों तक सरकार योजना का लाभ पहुंचाए। ऐसे छवि वाले व्यक्ति का चुनाव होना चाहिए।

मु अख्तर

chat bot
आपका साथी