जो निष्पक्ष भाव से करेंगे कार्य युवा देंगे उसे अपना मत

संवाद सूत्र पिपरा (सुपौल) पिपरा प्रखंड में तीन नवंबर को मतदान होना है लेकिन अभी से ही प्रत्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 12:43 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 12:44 AM (IST)
जो निष्पक्ष भाव से करेंगे कार्य युवा देंगे उसे अपना मत
जो निष्पक्ष भाव से करेंगे कार्य युवा देंगे उसे अपना मत

संवाद सूत्र, पिपरा (सुपौल) : पिपरा प्रखंड में तीन नवंबर को मतदान होना है लेकिन अभी से ही प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। गांव में कीर्तन हो या कोई समाजसेवा का कार्य बिन बुलावा ही प्रतिनिधि सेवाभाव में पहुंच जाते हैं। इधर मतदाता भी सभी की बात सुनते हैं और अपनी जवान बंद रखते हैं। इस संबंध में युवा मतदाता से बात करने पर बताया कि जो पंचायत के लिए निष्पक्ष भाव से कार्य करेंगे उसी को हमलोग चुनेंगे। चुनाव के समय सभी उम्मीदवार वादा करते हैं लेकिन चुनाव के बाद सभी बात भूल जाते हैं उस सभी को सबक सिखाना है।

-------------------------------

फोटो फाइल नंबर-26एसयूपी-1

जनप्रतिनिधि किस जाति-धर्म का है यह मायने नहीं रखता। प्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो शिक्षित हो क्योंकि अगर जनप्रतिनिधि शिक्षित होंगे तो ही वह गांव का विकास कर पाएंगे।

मिनहाज राईन

--------------------------------

फोटो फाइल नंबर-26एसयूपी-2

हम अपना मत काफी सोच-समझकर किसी प्रत्याशी को देंगे। अबकी बार पंचायत चुनाव में ऐसे जनप्रतिनिधि को चुना जाएगा जो गांव के विकास की बात करें। और गांव की शिक्षा व्यवस्था को सु²ढ़ बनाए।

धीरज कुमार

--------------------------------

फोटो फाइल नंबर-26एसयूपी-3

गांव में सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था जैसी समस्या का समाधान करने वाले प्रत्याशी को ही चुना जाएगा। बातों पर नहीं काम के आधार पर वोट दिया जाएगा।

रमेश कुमार

--------------------------------

फोटो फाइल नंबर-26एसयूपी-4

हम ऐसे प्रत्याशी को चुनेंगे जो गांव के विकास के लिए काम करे। निष्पक्ष भाव से जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे वैसे प्रत्याशी को मैं अपना मतदान करूंगा।

विजय कुमार

--------------------------------

फोटो फाइल नंबर-26एसयूपी-5

गांव के विकास के साथ-साथ गांव में अमन-चैन कायम रखने में जो सक्षम हो, आपसी भाईचारा को बढ़ावा और भेदभाव को दूर करने में सक्षम होगा वैसे प्रत्याशी को वोट दिया जाएगा।

मुकेश कुमार

chat bot
आपका साथी