965 लीटर अंग्रेजी व 21 लीटर देसी शराब जब्त

संवाद सूत्र किशनपुर (सुपौल) थाना पुलिस ने बुधवार की रात तीन तस्कर सहित काफी मात्रा में शर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:35 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:35 PM (IST)
965 लीटर अंग्रेजी व 21 लीटर देसी शराब जब्त
965 लीटर अंग्रेजी व 21 लीटर देसी शराब जब्त

संवाद सूत्र, किशनपुर (सुपौल): थाना पुलिस ने बुधवार की रात तीन तस्कर सहित काफी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक उजले रंग की पिकअप सरायगढ़ की तरफ से सुपौल की तरफ शराब का खेप लेकर जाने वाली है। पिकअप पर फर्नीचर सामान के नीचे शराब लदी हुई है। गश्ती दल के साथ वे जब मलाढ-महीपट्टी सीमा के समीप पहुंचे तो देखा कि सरायगढ की तरफ से एक उजले रंग की पिकअप (डब्ल्यूबी 23ई 6288) आ रही थी। रोकने पर पिकअप पर बैठे तीन लोग भागने लगे जिसे पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान चालक ने अपना नाम मंजीत जिला भीवानी हरियाणा, दूसरा वहीं के कृष्ण बताया। तीसरे ने अपना नाम राजेश कुमार गौरवगढ़ सुपौल बताया। पिकअप की तलाशी के दौरान तीन सोफा सेट एक पुरानी बाइक व मेकड्वेल नंबर वन कंपनी के 750 एमएल के छह कार्टून व छह बोतल 373 लीटर व उसी कंपनी के 375 एमएल के 37 कार्टून व चार खुली बोतल 334 लीटर व उसी कंपनी के 180 एमएल के 29 कार्टून व 40 बोतल 257 लीटर शराब कुल मिलाकर 965 लीटर शराब बरामद हुई। तीनों तस्कर व शराब मंगाने वाले परसरमा निवासी मानस पांडे, चंदन कुमार व मुरली निवासी रविद्र साह के विरुद्ध शराब केस दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। दूसरी तरफ थरविटिया गांव में छापेमारी में 09 लीटर देसी शराब के साथ एक महिला व बाजार स्थित पासी टोला से 12 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी