शराबबंदी को लेकर किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं : एसडीओ

संवाद सूत्र त्रिवेणीगंज(सुपौल) शराब के धंधे पर रोक लगाने को लेकर अनुमंडल क्षेत्र में लगात

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 12:14 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 12:14 AM (IST)
शराबबंदी को लेकर किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं : एसडीओ
शराबबंदी को लेकर किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं : एसडीओ

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज(सुपौल): शराब के धंधे पर रोक लगाने को लेकर अनुमंडल क्षेत्र में लगातार कार्रवाई हो रही है। अनुमंडल परिसर स्थित सभागार में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी विकास मित्रों व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित विकास मित्रों समेत अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गणपति ठाकुर भी मौजूद थे। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने शराबबंदी को लेकर प्रचार प्रसार करने और लोगों को जागरूक करने की जिम्मेवारी सभी विकास मित्रों को दी। साथ ही उन्होंने सभी विकास मित्रों को गुप्त रूप से अपने अपने पंचायत में चोरी चुपके हो रहे शराब की बिक्री की सूचना विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय थाना को देने को कहा जिससे शराब बनाने वालों के साथ साथ इस धंधा में लिप्त लोगों पर कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि अगर किसी विकास मित्र के द्वारा शराब निर्माण व खरीद बिक्री के मामले को दबाने की कोशिश की जाएगी और उनके संबंधित पंचायत से शराब बरामदगी होगी तो संबंधित विकास मित्रों पर कार्रवाई संभव है। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में मद्य निषेध को सख्ती से लागू करना अनुमंडल प्रशासन की प्राथमिकता में है। इसको लेकर किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि नशा किसी भी सभ्य समाज को खोखला बना देता है। यह एक सामाजिक कुरीति है जिसे दूर करने की जरूरत है ताकि नशा मुक्त सभ्य समाज का निर्माण हो सके। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शराब के निर्माण , कारोबार नहीं करने के लिए जागरूकता पैदा करें। समीक्षा बैठक में त्रिवेणीगंज अंचलाधिकारी दिनेश प्रसाद, छातापुर अंचलाधिकारी उपेंद्र सिंह, सीडीपीओ अनिता चौधरी, त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, छातापुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन, जदिया थानाध्यक्ष राजेश चौधरी, भीमपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, बलुआ थानाध्यक्ष मनोज कुमार, राजेश्वरी ओपी थानाध्यक्ष रामाशंकर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी