मौसम का ठीक नहीं चल रहा मिजाज, दिसंबर में तीखी लग रही धूप

जागरण संवाददाता सुपौल मौसम का मिजाज का इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दिसंबर में ज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 11:53 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 11:53 PM (IST)
मौसम का ठीक नहीं चल रहा मिजाज, दिसंबर में तीखी लग रही धूप
मौसम का ठीक नहीं चल रहा मिजाज, दिसंबर में तीखी लग रही धूप

जागरण संवाददाता, सुपौल : मौसम का मिजाज का इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दिसंबर में जब धूप को गुनगुनी हो जानी चाहिए वहीं तीखी लग रही है। शुक्रवार को भी आसमान में तेज धूप के साथ बादलों की आवाजाही रही। बंगाल की खाड़ी में बना हवा के कम दबाव के क्षेत्र ने किसानों की चिता बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार यह चक्रवात का रूप ले सकता है। हालांकि जिला कृषि पदाधिकारी का कहना है कि इस तरह की कोई सूचना नहीं है।

दरअसल जिले में लोगों के आजीविका का साधन कृषि है। किसानों ने यहां 86 हजार हेक्टेयर में धान की खेती की थी। धान की अगता फसल और पकने वाली थी और पछता फसल में फूल लगे थे तो अक्टूबर में तेज हवा के साथ कई दिनों तक हुई बारिश ने फसल को बर्बाद कर दिया था। इसमें किसानों को काफी क्षति हुई थी। विभाग के सर्वे के अनुसार इस बारिश में लगभग 22 हजार हेक्टेयर में लगी धान की फसल बर्बाद हो गई। बारिश ने धान की फसल को ही नुकसान नहीं पहुंचाया बल्कि रबी खेती को भी पीछे ढकेल दिया है। गहरी जमीन में तो अबतक पानी जमा है और ऊंची जमीन से नमी कम होने का नाम नहीं ले रही है। नतीजा है कि गेहूं की बोआई में विलंब हो रहा है। एक तो किसानों को खाद नहीं मिल रही है और ऊपर से खेत तैयार होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में गेहूं और आलू की खेती भी पछता हो जाएगी। खैर जैसे-तैसे किसान खेती में लगे हुए हैं। किसानों को इस बात की चिता है कि अगर फिर कहीं बेमौसम बारिश हुई तो गेहूं की खेती भी बर्बाद होकर रहेगी। हालांकि मौसम विभाग ने भी बंगाल के सटे बिहार के पूर्णिया, किशनगंज, अररिया आदि जिलों में बारिश की संभावना जताई है। जिला कृषि पदाधिकारी समीर कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रशांत मंजू बताते हैं कि जवाद के संबंध में अब तक विभागीय कोई सूचना नहीं है। अगर इस तरह की किसी परिस्थिति का सामना करना पड़ता है तो विभाग इसके लिए तैयार है। इस संबंध में पूछे जाने पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान ई. प्रमोद कुमार बताते हैं कि मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार सुपौल में इसका कोई असर नहीं पड़ने का अनुमान है। आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।

chat bot
आपका साथी