ठाकुर टोला जानेवाली सड़क का नहीं हुआ निर्माण

संवाद सूत्र बलुआ बाजार(सुपौल) छातापुर प्रखंड की लक्ष्मीनियां पंचायत के वार्ड नंबर 10 ठाकुर ट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:18 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:18 PM (IST)
ठाकुर टोला जानेवाली सड़क का नहीं हुआ निर्माण
ठाकुर टोला जानेवाली सड़क का नहीं हुआ निर्माण

संवाद सूत्र, बलुआ बाजार(सुपौल): छातापुर प्रखंड की लक्ष्मीनियां पंचायत के वार्ड नंबर 10 ठाकुर टोला प्रत्येक बरसात में टापू बन जाता है। इस टोले पर जाने वाली सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। 2008 में कोसी नदी की प्रलयंकारी बाढ़ के बाद जो आधा अधूरा रास्ता था वह अभी पूरी तरह से ध्वस्त है। स्थिति ऐसी हो जाती है कि बरसात के दिनों में इस बस्ती के रहने वाले लोगों का आवागमन पूरी तरीके से बाधित हो जाता है। इस टोले पर जाने वाले रास्ते पर कमर भर से अधिक पानी का बहाव होता है। स्थानीय ब्रह्मानंद ठाकुर, बबलू ठाकुर, दुर्गानंद ठाकुर, प्रवीण कौशिक, कृत्यानंद झा, अमरकांत झा, मालिक झा आदि का कहना है कि उन लोगों की बस्ती में 20 घर है, जिसकी आबादी डेढ़ सौ से ऊपर है। आजादी के बाद से ही उन लोगों के घर तक जाने के लिए सड़क नहीं है। कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर स्थानीय विधायक, सांसद को सड़क हेतु कहा गया परंतु सड़क की समस्या का निदान आज तक नहीं हो पाया है। लोगों का कहना है कि सड़क नहीं रहने के कारण उनलोगों को कमर भर से अधिक पानी पार कर अपने दैनिक कार्य के लिए जाना होता है। मोटर साइकिल चालकों को मोटर साइकिल आधा किलोमीटर दूर ही लगाना पड़ता है। मरीज को अस्पताल ले जाने में बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन लोगों की समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है। गौरतलब हो कि ठाकुर टोला जाने के रास्ते में एक बरसाती नदी है। इसमें बरसात के दिनों में पानी का तेज बहाव होता है। प्रत्येक वर्ष यहां पर कटाव के कारण सड़क ध्वस्त हो जाती है। हाल ही मनरेगा योजना के अंतर्गत सात लाख की राशि से यहां पर एक छोटे पुल का निर्माण किया गया है परंतु सड़क निर्माण की दरकार है।

chat bot
आपका साथी