घरों के आसपास नहीं होने दें जलजमाव

-बढ़ गई है नमी की मात्रा पनप सकते हैं मच्छर -सोते समय करें मच्छरदानी का उपयोग संवाद सूत्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 05:13 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 05:13 PM (IST)
घरों के आसपास नहीं होने दें जलजमाव
घरों के आसपास नहीं होने दें जलजमाव

-बढ़ गई है नमी की मात्रा, पनप सकते हैं मच्छर

-सोते समय करें मच्छरदानी का उपयोग

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल): यास तूफान के कारण मौसम में अचानक बदलाव हुआ है इससे जलजनित रोगों की संभावना भी प्रबल हो गई है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट हुई लेकिन मौसम मच्छरों के अनुकूल भी हो गया है। प्रखंड क्षेत्र के मोहल्ले में जलजमाव के कारण डेंगू व मलेरिया होने की संभावना भी है। डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल मौसम में ना गर्मी ज्यादा है और न सर्दी हालांकि वातावरण में नमी की मात्रा जरूर बढ़ गई है। ऐसे मौसम में डेंगू व मलेरिया के मच्छर ज्यादा पनपते हैं। इनसे बचने के लिए घर के आसपास पानी का जमाव नहीं होने दें। अगर कोई डेंगू की चपेट में आ गए हों तो तत्काल अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर अपना इलाज कराएं।

------------------------------------

क्या कहते हैं डॉक्टर

डॉ. जेपी कुमार का कहना है कि बारिश का मौसम शुरू होते ही जलजमाव की समस्या हो जाती है। ऐसे मौसम में डेंगू के मामले सामने आते हैं। अगर कोई व्यक्ति डेंगू व मलेरिया बुखार के चपेट में आते हैं तो डॉक्टर की सलाह लेकर जरूरी दवाएं ले सकते हैं। बिना डॉक्टर की सलाह से दवा लेने पर शरीर से प्लेटलेट्स अचानक कम हो सकते हैं। बुखार की हालत में शरीर को और ज्यादा पौष्टिक भोजन की जरूरत होती है। कहा कि घरेलू स्तर पर सावधानी बरतने से भी डेंगू को पांव पसारने से रोका जा सकता है। इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि घर के आसपास पानी को जमने नहीं दें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। डेंगू के मच्छर दिन में अधिक काटते हैं। इसलिए दिन में विशेष तौर पर सतर्क रहें। बताया कि डेंगू मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है। इन मच्छरों के शरीर पर चीते जैसी धारियां होती हैं। ये मच्छर दिन में, खासकर सुबह में काटते हैं। डेंगू बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा फैलता है। इस मौसम में मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल परिस्थितियां होती हैं।

chat bot
आपका साथी