शत-प्रतिशत करें मतदान, वोट से बदली जा सकती है तस्वीर

जागरण संवाददाता सुपौल सदर प्रखंड अंतर्गत मां वन दुर्गा मंदिर परिसर हरदी दुर्गास्थान में रवि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 12:10 AM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 12:10 AM (IST)
शत-प्रतिशत करें मतदान, वोट से बदली जा सकती है तस्वीर
शत-प्रतिशत करें मतदान, वोट से बदली जा सकती है तस्वीर

जागरण संवाददाता, सुपौल: सदर प्रखंड अंतर्गत मां वन दुर्गा मंदिर परिसर हरदी दुर्गास्थान में रविवार को अखिल भारतीय लोकगाथा भगैत महासभा के तत्वावधान में वार्षिक बैठक वार्षिक सभापति घिनाय यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विगत बैठकों की समीक्षा और वार्षिक कार्य योजना तैयार की गई। सर्वसम्मति से लोकतंत्र के सबसे बड़ा महापर्व में मतदाता जागरूकता कार्य करने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए महासभा प्रवक्ता डा. अमन कुमार ने कहा कि धर्म प्रेम, एकता एवं सछ्वाव का प्रतीक है। भाईचारा, सहयोग व मदद सिमटता जा रहा है। जिसके अभाव में चोर, उचक्के, गुंडे, मवालियों का सामाजिक स्तर पर तिरस्कार होने की जगह पूजा हो रही है। कहा कि वोट ही मतदाता की असली आवाज है। सबों को राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर निडर होकर मतदान करना चहिए। मत की कीमत अमूल्य है। इसीलिए इसका उपयोग जाति, धर्म, संप्रदाय, रिश्ता, लिग भेद, क्षेत्रवाद, भाषावाद से ऊपर उठकर प्रत्येक मतदाता को निष्पक्ष होकर अपनी सूझ-बूझ से मतदान करना चाहिए। अच्छे और सच्चे प्रतिनिधि बनाने के लिए बिहार पंचायत चुनाव 2021 में शत -प्रतिशत मतदान करें। कहा कि वोट ही समाज व क्षेत्र की त़कदीर एवं तस्वीर बदलने की असली औजार है। न्याय, विकास और जनसम्मान को ध्यान में रखकर सबों को मतदान करना चाहिए। महासभा सचिव परमेश्वरी यादव ने कहा कि सनातन धर्म सर्वधर्म समभाव एवं वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना से ओत-प्रोत है। मानव धरती के लिए खून बहा रहे हैं। कई पीढियां गुजर गई मगर आज तक धरती न किसी के साथ गई और न जाएगी। वार्षिक सभापति ने कहा कि मां-बाप पांच बच्चों को पाल सकते हैं लेकिन पांच बच्चे अपनी मां-बाप की देखभाल करने में असमर्थ हैं। यह काफी चिता का विषय है। वार्षिक यज्ञशाला मंत्री गजेंद्र प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष रघुनंदन यादव, महात्मा चंदेश्वरी यादव, उपसभापति अनंत लाल यादव, सचिव परमेश्वरी यादव, भुवनेश्वरी यादव, उप कोषाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद यादव, मासिक सभापति यदुनंदन यादव, रामखेलावन यादव, कदमलाल यादव, महेश्वरी प्रसाद यादव, रामचंद्र यादव, लालमोहन यादव, सुरेंद्र यादव, खट्टर यादव, फुलेंद्र यादव, रामप्रसाद यादव, बाबूजी यादव, बिदेश्वरी मंडल, अशोक यादव, दलपति बच्चेलाल मेहता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी